ब्राइट फ्यूचर लाइफ केअर ने नव वर्ष के उपलक्ष्य में किया शानदार लीडर्स मीट

उत्तर प्रदेश( राष्ट्रीय दैनिक कर्म भूमि)रायबरेली लालगंज स्थित एक होटल में आज ब्राइट फ्यूचर लाइफ केयर का शानदार सेमिनार संपन्न हुआ कंपनी के टॉप लीडर डॉ हुसैन के नेतृत्व में लालगंज एक नया आयाम स्थापित कर रहा है हेल्थ और वेल्थ के मिशन पर कंपनी ने बहुत अच्छा कार्य किया है इस कार्य बखूबी करने पर कंपनी के लगभग दो दर्जन लोगों को अवार्ड दिया गया लालगंज टीम के एलिट लीडर राजू तिवारी की कुशल नेतृत्व में शानदार लीडरशिप डेवलप हो रही है दिसंबर माह में अपने टारगेट को अचीव करते हुए

कंपनी के एमराल्ड लीडर सौरभ सिंह को कंपनी द्वारा पल्सर बाइक से नवाजा गया गोल्ड लीडर राजकुमार गुप्ता वी नूतन सिंह को माइक्रो ओवन रिवॉर्ड में मिला सिल्वर लीडर रंजना तिवारी को म्यूजिक सिस्टम रिवॉर्ड में मिला विजय प्रताप मालती आज सिल्वर रैंक से नवाजे गए कंपनी का जनवरी माह में अपने नए उत्पादों को लेकर कंपनी के मालिक राधेश्याम शर्मा सर ने अपने नए उत्पादों को लॉन्च करने की चर्चा की यह उत्पाद मानव जीवन के लिए बहु उपयोगी है गंभीर से गंभीर बीमारियों में बहुत अच्छे तरीके से कार्य करेगी जिससे बीमारी बहुत जल्द ठीक हो सकती है आज के दौर में केमिकल युक्त भोजन लोगों की मजबूरी बन गई है इसलिए बॉडी को डिटॉक्स करने के लिए कुछ फूड सप्लीमेंट लेना अनिवार्य हो

गया है कंपनी के सीएमडी गिरजेश सर् ने सभी एसोसिएट को नव वर्ष की सुभकामनाये दी और कंपनी की गुडवत्ता बनाये रखने के लिए वचनबद्ध है।डॉ हुसैन ने नेटवर्किंग मार्केटिंग में कैसे सफल हुआ जाए उसके कुछ मूल मंत्र अपने एसोसिएट्स को दिया इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से रामजी पांडे राजकुमार गुप्ता सुभाष सिंह प्रदीप यादव राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी राजेश कुमार मौर्य सौरभ सिंह राजू तिवारी अतुल त्रिपाठी विजय तिवारी विजय शंकर यादव राजेश सिंह पुनीत संतोष बाजपेई मनोहर सिंह पिंकी तिवारी रंजना तिवारी नूतन सिंह आदि प्रमुख रूप से इस सेमिनार में रही कंपनी के क्राउन डायरेक्टर डॉ हुसैन सर लालगंज टीम की ओर से शानदार स्वागत किया गया और नव वर्ष की शुभकामनाएं दी गई आपके मार्गदर्शन पर लालगंज नया आयाम लिखेगा यह वादा सम्मिलित रूप से टीम ने किया

रिपोर्ट जिला क्राइम संवाददाता रितेश सिंह रायबरेली

सच आप तक जुड़े रहिए राष्ट्रीय दैनिक कर्म भूमि अखबार टीवी चैनल के साथ हर पल हर कदम पर

विज्ञापन और खबरों के लिए संपर्क सूत्र 80 5292 20 26 99 1923 55 35👆🏻👆🏻👆🏻