विश्व हिंदू महासंघ के मंच पर सम्मानित हुए सामाजिक हस्तियों का आभार: प्रदेश मंत्री पण्डित प्रमोद गिरि

उत्तर प्रदेश(राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि)  मिर्जापुर के अदलहाट स्थित अभिनव नगर कॉलोनी, फत्तेपूर टोलप्लाजा पर आयोजित विश्व हिंदू महासंघ गोरक्षा प्रकोष्ठ उत्तर प्रदेश के प्रदेश कार्यकारिणी सम्मान समारोह में बतौर अतिथि पधारे सामाजिक हस्तियों को कार्यक्रम के संचालक प्रदेश मंत्री पण्डित प्रमोद गिरि ने धन्यवाद अर्पित किया, उन्होंने कहा कि मिथिलेश पाठक और विवेकानंद तिवारी समेत सामाजिक हस्तियों का आगमन हमारे संगठन के लिए विशेष रहा, हम समस्त मनीषियों का महासंघ के मंच पर स्वागत करते हैं। प्रदेश मीडिया प्रभारी दीपक त्रिपाठी के माध्यम से हमने बड़े प्रदेश अध्यक्ष जी और अन्य प्रकोष्ठों सहित सामाजिक हस्तियों को भी महासंघ के मंच पर सम्मानित किया जो हमारे लिए सौभाग्य का विषय है।

 

रिपोर्ट चीफ दीपक त्रिपाठी मिर्जापुर उत्तर प्रदेश

सच आप तक जुड़े रहिए राष्ट्रीय दैनिक कर्म भूमि अखबार टीवी चैनल के साथ हर पल हर कदमपर 

विज्ञापन और खबरे के लिए संपर्क सूत्र 8052 9220 26 99 1923 5535 👆🏻👆🏻👆🏻