*जिला चिकित्सालय में हुई मारपीट का आरोपी गिरफतार*

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) ज्ञानपुर, भदोही। जिला चिकित्सालय चेतसिंह के पैथोलॉजी रूम में घुसकर कंप्यूटर ऑपरेटर सुधांशु कश्यप से मारपीट करने के मामले में पुलिस ने अस्पताल में आउटसाइडर का काम करने वाले दुर्गेश स्वर्णकार को गिरफ्तार कर लिया है ।
जिला चिकित्सालय चेतसिंह के कंप्यूटर ऑपरेटर ने मंगलवार को सदर कोतवाली ज्ञानपुर में शिकायत दर्ज कराई थी कि अस्पताल में आउटसाइडर का कार्य कर रहे अवांछनीय दुर्गेश स्वर्णकार (संविदा कर्मी) ने किसी कामिनी नामक युवती की रिपोर्ट तत्काल उपलब्ध कराए जाने के मामले को लेकर विवाद और मारपीट के बाद भद्दी-भद्दी जातिसूचक गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी दी थी। इस मामले को लेकर अस्पताल के पैथालॉजी कक्ष में तालाबंदी कर कर्मियों ने आरोपी को गिरफ्तार की मांग लेकर सीएमएस से मिला था। सीएमएस जी0लाल0 के कड़े रुख व प्राथमिकी दर्ज कराए जाने के प्रार्थना पत्र को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस ने आरोपी आउटसाइडर दुर्गेश स्वर्णकार को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया है।

रिपोर्ट कृष्ण कुमार उपाध्याय भदोही