उत्तर प्रदेश (राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि )विश्व हिंदू महासंघ गोरक्षा प्रकोष्ठ उत्तर प्रदेश के विंध्याचल सह मण्डल प्रभारी अरुण द्विवेदी ने आज प्रदेश मंत्री प्रमोद गिरि से शिष्टाचार मुलाकात कर संगठनात्मक संरचना पर विस्तृत चर्चा किया, प्रदेश मंत्री प्रमोद गिरि ने उन्हें पद एवं कार्य पर विचार दिया और संगठन के अनुरूप जीवन जीने की सलाह दी। श्री गिरि ने कहा कि आप अपने नेतृत्व में साक्षात्कार के आधार पर भदोही जिले का गठन करें और विंध्याचल मण्डल को मजबूत करें। श्री द्विवेदी ने विस्तृत चर्चा में भदोही गठन करने से लेकर वाराणसी शोभायात्रा में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने का वचन दिया, श्री गिरि ने कहा कि संगठन माननीय भिखारी प्रजापति जी के संरक्षण में चलता है जहां केवल और केवल योग्य हिंदू को वरीयता दी जाती है। हमारे संगठन में भाई-भतीजावाद, परिवारवाद, जातिवाद का कोई औचित्य नहीं है अतः साक्षात्कार के आधार पर योग्य हिंदुओं को संगठन में जोड़कर विस्तार करें, हमारा संगठन कार्य करने वाले को ढूंढ लेता है पदोन्नति के लिए। श्री गिरि ने प्रदेश अध्यक्ष प्रवीण दूबे, प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष संजय पाण्डेय, प्रदेश महामंत्री मनोज को जाति मुक्त हिंदू करार दिया। उन्होंने कहा कि कार्य के आधार पर बिना किसी से पूछे दीपक त्रिपाठी को प्रदेश मीडिया प्रभारी नियुक्त करने वाले हमारे नेतृत्व को सिर्फ हिंदू समाज के प्रति जिम्मेदार लोगों की आवश्यकता है।
रिपोर्ट चीफ ब्यूरो दीपक त्रिपाठी मिर्जापुर उत्तर प्रदेश
सच आप तक जुड़े रहिए राष्ट्रीय दैनिक कर्म भूमि अखबार टीवी चैनल के साथ हर पल हर कदम पर
विज्ञापन और खबरों के लिए संपर्क सूत्र 8052 9220 26 99 1923 5535👆🏻👆🏻👆🏻
You must be logged in to post a comment.