उत्तर प्रदेश( राष्ट्रीय दैनिक कर्म भूमि) विश्व हिंदू महासंघ उत्तर प्रदेश के प्रदेश मंत्री एवं काशी संभाग प्रभारी मनोज श्रीवास्तव ने वाराणसी में होने वाले श्रीराम शोभायात्रा में 22 जनवरी को देश-प्रदेश के समस्त हिंदू जन मानस को आमंत्रित किया, उन्होंने लिखा है कि प्रदेश अध्यक्ष भिखारी प्रजापति के निर्देशन पिछली बार की भांति इस बार भी हम वाराणसी में विशाल श्रीराम शोभायात्रा निकाल रहे हैं जो श्रीराम जन्मभूमि प्राण प्रतिष्ठा के दिवस में क्रियान्वयन किया जा रहा है। उन्होंने महासंघ के समस्त प्रकोष्ठों को हिंदू जन मानस को इस शोभायात्रा में आमंत्रित किया है। उन्होंने कहा कि दीपावली के बाद हम हिंदुओं के राम जन्मभूमि प्राण प्रतिष्ठा दिवस सबसे बड़े त्यौहार के रूप में मनाया जाएगा, महाराज राम इस देश के आदर्श हैं और हम अनुयाई इस दिन को त्यौहार बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
रिपोर्ट प्रदेश हेड राजेंद्र पाण्डेय वाराणसी उत्तर प्रदेश
सच आप तक जुड़े रहिए राष्ट्रीय दैनिक कर्म भूमि अखबार टीवी चैनल के साथ हरपल हर कदम पर
विज्ञापन और खबरों के लिए संपर्क सूत्र 8052922026 9919235535👆🏻👆🏻👆🏻
You must be logged in to post a comment.