उत्तर प्रदेश( राष्ट्रीय दैनिक कर्म भूमि) प्रयागराज पूर्ण कुंभ मेला 2025, कुंभ नगरी के पावन धरा संगम तट पर सनातन धर्म पीठ बड़ा मठ डलमऊ के परमादर्श आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी “श्री देवेंद्रानंद गिरि जी महाराज” की अध्यक्षता में श्रीमद् भागवत कथा के आयोजन के प्रथम दिन विधि – विधान पूर्वक पूजन मुख्य यजमान श्री फाउंडेशन के चेयरमैन एवं वरिष्ठ समाजसेवी श्री मनोज द्विवेदी “दादा श्री” व उनकी धर्मपत्नी श्रीमती सुधा द्विवेदी जी के द्वारा हुआ l दादा श्री सपरिवार कुंभ नगरी में है l “श्रीमद् भागवत कथा” दिनांक 27 जनवरी से 2 फरवरी 2025 तक है lव्यास पीठ से प्रथम अध्याय व द्वतीय अध्याय का भगवान परम ब्रहम् का वर्णन किया द्वतीय
अध्याय में भक्त का चितनं को बहुत प्रासंगिक तरीके से वार्णित किया इस मौके पे यजमान की भूमिका मे श्रीमती सुधा द्विवेदी ने कहा ये मेरे परिवार के ऊपर ईस्वर की विशेष कृपा हुवी जो की संगम तट पे सपरिवार भागवत सुनने का सौभाग्य मिला।इस मौके पे कई संतो का आशीर्वाद श्री परिवार को मिला संतो की सेवा ईस्वर की सेवा है।प्रदोषकाल मे श्रीमद भागवत की सुरुवात अपने आप मे सुभ संयोग है।इस मौके पे गीतिका द्विवेदी, दिशा द्विवेदी, अनमोल द्विवेदी, नीरज मिश्रा, हरिमोहन शुक्ला सौरभ सिंह, गिरीश शुक्ला, शैलेन्द्र तिवारी विभु द्विवेदी रमा जीआदि सैकड़ो की संख्या में श्रीमद् भागवत के रसपान किया।
रिपोर्ट प्रदेश हेड राजेंद्र पांडे प्रयागराज उत्तर प्रदेश
सच आप तक जुड़े रहिए राष्ट्रीय दैनिक कर्म भूमि अखबार टीवी चैनल के साथ हरपल हर कदम पर
विज्ञापन और खबरों के लिए संपर्क सूत्र 8052 9220 26 99 1923 5535👆🏻👆🏻👆🏻
You must be logged in to post a comment.