आरपीएस गौरव इंटरनेशनल स्कूल में आस्था और उल्लास से हुआ बसंत का स्वागत

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) कानपुर।बसंत पंचमी में मां सरस्वती की पूजा का उल्लास शहर में देखने को मिला है। विशेष रूप से विद्यार्थियों में इस पर्व को लेकर गजब का उत्साह रहा है, क्योंकि मां सरस्वती को विद्या,ज्ञान और कला की देवी माना जाता है।वही मकनपुर स्थित आरपीएस गौरव इंटरनेशनल स्कूल में बसंत पंचमी के अवसर पर विद्यालय परिसर में हवन हुआ।वही स्कूल की निदेशिका आरती कटियार ने बच्चों व शिक्षकों ने मां सरस्वती के चरणों में फूल अर्पित किए और सभी ने मां की प्रार्थना स्तुति की व आशीर्वाद प्राप्त किया और बच्चों ने मां सरस्वती की महिमा का गुणगान किया और मां हमे ज्ञान दे ऐसी कामना की गई। प्रधानाचार्य लकी जैन ने कहा कि ज्ञान ही हमारी सबसे बड़ी शक्ति है। यह हमें सही और गलत का भेद करने की क्षमता प्रदान करता है। वसंत पंचमी केवल सरस्वती पूजन का ही नहीं,बल्कि नवीनता और सकारात्मकता को अपनाने का पर्व भी है। हमें सदैव अपने जीवन में कुछ नया और रचनात्मक करने का प्रयास करना चाहिए।

संवाददाता आकाश चौधरी कानपुर

Leave a Reply