उत्तर प्रदेश (राष्ट्रीय दैनिक कर्म भूमि )अदलहाट (मिर्जापुर) स्थानीय थाना क्षेत्र स्थित ग्राम बाराडीह में डॉ हरिशंकर सिंह के हॉस्पिटल पर सुविचार जन कल्याण संस्था की मासिक बैठक हुई संपन्न, बैठक कि अध्यक्षता बलिराम यादव जी ने किया तथा संचालन संगठन के अध्यक्ष अरुण कुमार पटेल जी ने किया। बैठक के मुख्य एजेंडा पर चर्चा करते हुए कहा गया कि पोस्ट मार्टम हाउस चुनार से स्थानान्तरण, अस्थाई टोल प्लाजा को हटाने व सिकिया ग्राम में रोड को क्षतिग्रस्त होने के कारण वहां पर दुर्घटना से हो रहे मृत्यु के सम्बन्ध में मृतकों के परिवार को मुआवजा देने कि मांग कि गयी तथा संस्था के द्वारा समाज के लोगों से मृत्यु भोज को बंद करने के लिए लोगों के विचारों में परिवर्तन लाने को जरूरी बताया गया तथा निर्णय लिया गया कि पोस्टमार्टम हाउस के संबंध में शासन-प्रशासन से मांग की जाएगी कि यदि फरवरी माह में पोस्टमार्टम हाउस मिर्जापुर से चुनार को स्थानांतरित नहीं किया जाता है तो यह संगठन सड़क पर उतरने के लिए बाध्य होगा तथा संगठन में वक्ताओं द्वारा बताया गया कि भारत विकास परिषद व सुविचार जनकल्याण संस्था के द्वारा श्यामशान घाट पर डोमराज को ₹251/रू शुल्क निर्धारित किया गया है वही निर्धारित शुल्क दाह संस्कार करने वाले परिवार द्वारा दिया जाए, यदि इस पर डोमराज द्वारा विरोध किया जाता है तो संस्था को अवगत कराते हुए उस डोमराज का नाम बताएं जिसके खिलाफ कानूनी कार्यवाही हेतु संस्था द्वारा शासन को पत्र लिखा जाएगा। बैठक में लालचंद पटेल, सेवानिवृत्त बुधीराम, सुभाष चंद्र केसरी, राजकुमार सिंह एडवोकेट, आनंद जी आजाद, मिथिलेश कुमार सिंह अध्यापक, महेंद्र सिंह ब्लॉक सचिव जमालपुर, डॉक्टर हरिशंकर सिंह, जयप्रकाश सिंह अध्यापक, ओम प्रकाश सिंह, रामाश्रे मिश्रा, मुकेश कुमार प्रजापति, कैलाश राजभर, मेवालाल, भोलानाथ केसरी, डॉक्टर उमेश कुमार यादव, संतोष कुमार पासवान, हरिचरण सिंह, राम जी पासवान, सर्वेश कुमार पासवान, हीरालाल राजभर आदि लोग उपस्थित रहें।
रिपोर्ट चीफ ब्यूरो दीपक त्रिपाठी मिर्जापुर उत्तर प्रदेश
सच आप तक जुड़े रहिए राष्ट्रीय दैनिक कर्म भूमि अखबार टीवी चैनल के साथ हर पल हर कदम पर
विज्ञापन और खबरों के लिए संपर्क सूत्र 80 5292 20 26 99 1923 5535👆🏻👆🏻👆🏻