उत्तर प्रदेश( राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि )विश्व हिंदू महासंघ उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष भिखारी प्रजापति के निर्देशन में 12 से 18 फरवरी तक संत रविदास की साप्ताहिक जयंती पूरे उत्तर प्रदेश में महासंघ के लोगों द्वारा मनाई जा रही है, इसी क्रम में मिर्जापुर जिला इकाई ने भी संत रविदास की जयंती 15/02/2025 को मिर्जापुर में मिर्जापुर जिलाध्यक्ष विनोद सिंह के अध्यक्षता में मनाया जिसमें बतौर मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष भिखारी प्रजापति ने लोगों से अपील किया कि संत रविदास जी के बताए मार्ग पर चलकर सर्व समाज को एकत्र किया जा सकता है, उन्होंने कहा कि जातिमुक्त भारत की नींव उनके विचारों के बिना मुमकिन नहीं है, उन्होंने कहा कि ब्रह्मलीन संत अवेद्यनाथ जी महाराज हों या योगी जी महाराज आज भी सामाजिक समरसता की लड़ाई गोरक्षपीठ से लड़ रहे हैं। मुख्य अतिथि भिखारी प्रजापति ने हिंदू समाज के लिए अथक परिश्रम करने वाले विश्व हिंदू महासंघ प्रदेश मंत्री विशाल मालवीय को गुरु गोरक्षनाथ सर्वोच्च सम्मान से सम्मानित किया, उन्होंने बताया कि ये सर्वोच्च सम्मान हजारों में से एक को मिलती है जिसके हकदार विशाल मालवीय हैं। सर्वोच्च सम्मान प्राप्त विशाल मालवीय अत्यंत प्रसन्न मुद्रा में प्रेस वार्ता के दौरान प्रदेश अध्यक्ष भिखारी प्रजापति का धन्यवाद करते दिखें, उन्होंने कहा कि भारत को जातिमुक्त बनाने के इस मुहिम में मैं वर्षों से प्रदेश अध्यक्ष के साथ हूं परंतु मुझे उम्मीद नहीं थी कि इतना बड़ा सम्मान मेरा और मेरे गृह जनपद का मान बढ़ाएगा, विशाल मालवीय ने वहां उपस्थित समस्त सम्मानित जनों को धन्यवाद अर्पित किया जिससे कि सामाजिक समरसता के पक्षधर संत रविदास के लिए इतना विशाल जनमानस एकत्र हुआ।
रिपोर्ट जिला ब्यूरो दीपक त्रिपाठी मिर्जापुर उत्तर प्रदेश
सच आप तक जुड़े रहिए राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि अखबार टीवी चैनल के साथ हर पल हर कदम पर
विज्ञापन और खबरों के लिए संपर्क सूत्र 8052922026 9919235535👆🏻👆🏻👆🏻
You must be logged in to post a comment.