उत्तर प्रदेश (राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि )रैदास जन्म के कारणै होत न कोई नीच, वक्त दर्शन अखबार के प्रधान संपादक इंद्रभान भदौरिया ने उक्त रविदास जी की पंक्तियां उनके जन्म जयंती पर कानपुर में दोहराते हुए रैदास जी के अनुयाई और योगी जी महाराज के कट्टर समर्थक विश्व हिंदू महासंघ उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष भिखारी प्रजापति को महान विचारक करार दिया। विश्व हिंदू महासंघ उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष भिखारी प्रजापति के निर्देशन में संत शिरोमणि रविदास जी की जयंती धूमधाम से पूरे प्रदेश में मनाई जा रही है। उसी कड़ी में कानपुर के रामलीला मैदान में विश्व हिंदू महासंघ कानपुर जिलाध्यक्ष सिद्धार्थ काशीवार के अध्यक्षता में आयोजित हुई, जिसमें मातृशक्ति प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्षा संतोष मिश्रा बतौर मुख्य अतिथि एवं किन्नर प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष काजल किरण बतौर मुख्य वक्ता उपस्थित रहीं, कार्यक्रम में बतौर विशिष्ट अतिथि मातृशक्ति की प्रदेश उपाध्यक्ष विभा दुबे, कानपुर मण्डल प्रभारी जगत पाण्डेय और वक्त दर्शन अखबार के प्रधान संपादक इंद्रभान भदौरिया उपस्थित रहें। श्री भदौरिया ने हिंदू जनमानस से जाति विहीन जीवन जीने का अपील किया, उन्होंने गोरक्षपीठ को समरसता का सबसे बड़ा पीठ करार दिया, उन्होंने कहा कि मैं महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष से वन टू वन संबंधित नहीं हूं परंतु उनकी सादगी, शालीनता, ईमानदारी, समाज के प्रति समर्पण, गोरक्षपीठ और योगी जी जैसे महान संतों के प्रति आदर्श भावना का कायल हूं। उन्होंने कहा कि इतनी अवस्था ढल जाने के बाद लोग बुखार भी सहन नहीं कर पाते परंतु हार्ट अटैक जैसे गंभीर समस्या के बाद भी भिखारी प्रजापति पूरे प्रदेश में घूमकर गोरक्षपीठाधीश्वर योगी जी महाराज के थीम पर कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जैसे तब संत रविदास बनना कठिन रहा होगा वैसे अब भिखारी प्रजापति बनना अत्यंत कठिन है, उन्होंने कहा कि जिस प्रकार संत रविदास सर्व समाज के आदर्श हैं ठीक उसी प्रकार आज भिखारी प्रजापति सर्व समाज के आदर्श हैं। उन्होंने कहा कि मैं बतौर संपादक महासंघ के लोगों से वार्ता करता रहता हूं जिस वार्ता में भी मैं भिखारी प्रजापति को गृहस्थ जीवन का एक महान संत और महान विचारक प्राप्त करता हूं, उन्होंने कहा कि साथियों विश्व हिंदू महासंघ गोरक्षा प्रकोष्ठ उत्तर प्रदेश के प्रदेश मीडिया प्रभारी दीपक त्रिपाठी जो हमारे पूर्वांचल ब्यूरो हैं, के लेखों से भी मैंने महसूस किया है कि भिखारी प्रजापति असाधारण व्यक्तित्व हैं। भिखारी प्रजापति शुरू से ही पठन-पाठन के क्षेत्र में हैं जिनका व्यक्तित्व ही हिंदू समाज के लिए एक सीख है।
रिपोर्ट नेशनल हेड राजेश कुमार मौर्य लखनऊ उत्तर प्रदेश
सच आप तक जुड़े रहिए राष्ट्रीय दैनिक कर्म भूमि अखबार टीवी चैनल के साथ हर पल हर कदम पर
विज्ञापन और खबरों के लिए संपर्क सूत्र 8052 92 20 26 99 1923 5535 👆🏻👆🏻👆🏻
You must be logged in to post a comment.