उत्तर प्रदेश (राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि )गोरक्षपीठ के अनन्य सिपाही, विश्व हिंदू महासंघ उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष भिखारी प्रजापति के निर्देशन में विश्व हिंदू महासंघ उत्तर प्रदेश के तत्वाधान में बाराबंकी विशाल सनातन धर्म सम्मेलन संपन्न, जिसमें प्रदेश अध्यक्ष भिखारी प्रजापति बतौर मुख्य अतिथि एवं सनातन के प्रखर वक्ता पुष्पेंद्र कुलश्रेष्ठ बतौर मुख्य वक्ता, बतौर विशिष्ट अतिथि एमएलसी अंगद सिंह और आरएसएस प्रांत प्रचारक राजकुमार शर्मा पधारें। हजारों की भीड़ के साथ वहां आगवानी कर रहे महासंघ उत्तर प्रदेश एवं हिंदू संगठनों ने भारत माता की जय के उद्घोष से हिंदू योद्धाओं का स्वागत किया। मां सरस्वती के तस्वीर के सामने मंत्रोच्चार से दीप प्रज्वलन करके कार्यक्रम की शुरुआत की गई, पुष्प गुच्छ और अंग वस्त्र इत्यादि से सम्मानित करके अतिथियों को मंचासिन किया गया। बतौर मुख्य वक्ता उपस्थित हिंदू राष्ट्र के प्रबल समर्थक पुष्पेंद्र कुलश्रेष्ठ ने जातियों में बंटे सनातनियों को ललराते हुए अपने वक्तव्य का शुरुआत किया, उन्होंने कहा कि हिंदू-मुस्लिम एकता गजवा ए हिंद के समर्थकों द्वारा हमें घुट्टी पिलाई गई है, उन्होंने कश्मीर नरसंहार करने वाले पड़ोसियों का जिक्र करते हुए पूछा कि तब ये एकता कहां थी, उन्होंने जाति विहीन जीवन जीने का अपील किया, उन्होंने कहा कि मैकाले व्यवस्था को आज जाति व्यवस्था का नाम देकर हमें विभाजित किया जा रहा है जबकि कर्म आधारित वर्ण व्यवस्था में 100% साक्षरता वाला देश बतौर भोजन सिर्फ सब्जी वगैरह जानता था। उन्होंने कहा कि वोट देते समय इस बात का ख्याल रखना है कि फलां पार्टी भारत अथवा सनातन का पक्षधर है या मैकाले अथवा इस्लामिक बर्बरता का। अंत में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित विश्व हिंदू महासंघ उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष भिखारी प्रजापति ने एकता का संदेश दिया, उन्होंने कहा कि गोरक्षपीठाधीश्वर का मूल मंत्र है कि बंटेंगे तो कटेंगे और एक रहेंगे तो नेक रहेंगे, उन्होंने कहा कि हम ऊंचे या तुम ऊंचे के चक्कर में हमारे महान सम्राटों ने आपसी मतभेद किया और स्वार्थी तत्व मुगलों के तलवे चाटने पर उतारू हुए, हमारा महान देश भारत गुलाम हो गया, वो गलती हम नहीं दोहराएंगे तो हम इस देश को पुनः महान देश बनाएंगे। उन्होंने समस्त हिंदुओं से एकजुट होकर रहने का अपील किया।
रिपोर्ट प्रदेश हेड राजेंद्र पांडे बाराबंकी उत्तर प्रदेश
सच आप तक जुड़े रहिए राष्ट्रीय दैनिक कर्म भूमि अखबार टीवी चैनल के साथ हर पल हर कदम पर
विज्ञापन और खबरों के लिए संपर्क सूत्र 8052 9220 26 99 1923 5535
You must be logged in to post a comment.