कानून व्यवस्था एवं विकास कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई।

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) आयुक्त चित्रकूट धाम मंडल बांदा/जनपद नोडल अधिकारी श्री अजीत कुमार की अध्यक्षता में तथा जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जी एन एवं पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह की उपस्थिति में कानून व्यवस्था एवं विकास कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। आयुक्त चित्रकूट धाम मंडल बांदा ने जिलाधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक एवं जिला स्तरीय अधिकारियों से कहा कि महाकुंभ 2025 का जो भव्य आयोजन आप लोगों ने धर्मनगरी चित्रकूट में संपन्न कराया है सभी लोग बधाई के पात्र हैं आगे महाशिवरात्रि, होली, रमजान आदि के जो त्यौहार आ रहे हैं सभी अधिकारी सतर्क रहकर पर्वों को संपन्न कराए कोई भी ढिलाई नहीं होना चाहिए सभी विभाग अच्छी तरह से तालमेल स्थापित करके त्योहारों को संपन्न कराए उन्होंने कहा कि होली व रमजान के त्यौहार को देखते हुए सभी उप जिलाधिकारी पुलिस अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में विभिन्न धर्म गुरुओं के साथ बैठक करके त्योहारों को सकुशल संपन्न कराए, उन्होंने कहा कि आज जो बैठक में माननीय मुख्यमंत्री जी की बैठक के बिंदुओं पर दिशा निर्देश दिए गए हैं उनका अनुपालन करें तथा जिन बिंदुओं पर प्रगति नहीं है उन पर सभी विभाग कार्यों को पूर्ण कराकर समय सीमा के अंदर गाइडलाइन के अनुसार विकास कार्यों को समयबद्ध शासन की मंशा के अनुरूप कराया जाए,यातायात व्यवस्था समुचित रहे किसी भी श्रद्धालु को कोई समस्या नहीं होनी चाहिए धार्मिक स्थलों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएं मेला क्षेत्र रामघाट मां मंदाकिनी गंगा आदि की साफ सफाई अच्छी तरह से कराई जाए उन्होंने जिला स्तरीय अधिकारियों से यह भी कहा कि सीएम डैशबोर्ड में जनपद की रैंकिंग कम न रहे जिन बिंदुओं पर प्रगति ठीक नहीं है उसमें प्रगति कराई जाए ताकि जनपद की रैंकिंग प्रदेश में अच्छी रहे। जिलाधिकारी ने आयुक्त चित्रकूट धाम मंडल बांदा को अवगत कराया की 28 नवंबर 2024 को माननीय मुख्यमंत्री जी के द्वारा जो जनपद भ्रमण के दौरान कानून व्यवस्था एवं विकास कार्यों समीक्षा बैठक की गई थी उसमें जो दिशा निर्देश दिए गए थे उसका अनुपालन कराया गया है जिसके अंतर्गत जल जीवन मिशन आदि विभिन्न कार्यों में प्रगति कराया जा रहा है, आयुक्त चित्रकूट धाम मंडल बांदा ने अधिशासी अभियंता जल निगम को निर्देश दिए कि जो जल जीवन मिशन के कार्य जिन परियोजनाओं में अधूरे हैं उनको प्रत्येक दशा में माह मार्च तक पूर्ण कराया जाए बुंदेलखंड क्षेत्र में पानी की समस्या गर्मी के समय अधिक होती है उसके पहले सभी कार्य पूर्ण हो जाना चाहिए ताकि जनपद में पेयजल की समस्या ना रहे इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं होना चाहिए नहीं तो मैं कार्यवाही करूंगा अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व से कहा कि राजस्व वादों के निस्तारण में प्रगति कराई जाए तथा लेखपालों को निर्देश दे कि अपने हल्के के गांव में रहकर जो छोटे-छोटे राजस्व संबंधी विवाद है उनका निस्तारण मौके पर ही करें अगर कोई गंभीर विवाद है तो पुलिस को साथ लेकर निपटारा किया जाए, आईजीआरएस के प्रकरणों पर पैनी नजर रखें कोई भी प्रकरण डिफाल्टर नहीं होना चाहिए शासन की मंशा के अनुरूप गुणवत्तापूर्ण निस्तारण होना चाहिए पर्यटन विकास के कार्यों में तेजी लाई जाए, तुलसीदास जी की जन्मस्थली के लिए जो यमुना नदी के किनारे से सड़क निर्माण का कार्य कराया जाना है उसमें सिंचाई विभाग तथा लोक निर्माण विभाग प्रस्ताव बनाकर शासन को भेज कर अवगत कराए यह माननीय मुख्यमंत्री जी का मुख्य बिंदु है उन्होंने लोक निर्माण विभाग से कहा कि कर्वी से देवांगना में प्रगति कराई जाए बेड़ी पुलिया से रामघाट तक रोड सेफ्टी को लेकर रेलिंग लगाई जाने का भी प्रस्ताव शासन को भेजा जाए सर्किट हाउस निर्माण कार्य जो अवशेष है उसको पूर्ण कराकर फर्नीचर आदि की व्यवस्था क्वालिटी का विशेष ध्यान देते हुए कराया जाए अपर जिलाधिकारी से कहा कि लिंक एक्सप्रेसवे राम वन गमन मार्ग डिफरेंट कॉरिडोर औद्योगिक हब निर्माण हेतु जो भूमि अधिग्रहण किया जाना है उसको कराकर किसानों से बैनामा कराए और समय से किसानों को भुगतान भी कराया जाए एयरपोर्ट के विस्तारीकरण के लिए जो जमीन का अधिग्रहण किया जाना है उसको भी प्रत्येक दशा में 20 मार्च तक कराया जाए उन्होंने पर्यटन विकास कार्यों में यूपीपीसीएल के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जो 35 प्रोजेक्टों के निर्माण कार्य चल रहे हैं उनमें प्रगति बहुत कम है इसकी एक रिपोर्ट बनाकर मुझे भेजें कि कौन परियोजना का कार्य कब शुरू हुआ है कितनी धनराशि है और कहां पर निर्माण हो रहा है और कब पूर्ण कराया जाए, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत जो सड़कों का निर्माण कार्य कराया जा रहा है उसमें प्रगति करें संबंधित ठेकेदारों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए कागजी कार्रवाई करते हुए ठेकेदारों को ब्लैक लिस्ट करके प्राथमिकी दर्ज भी कराई जाए अगर विभाग नहीं करेगा तो मैं विभाग के खिलाफ कार्रवाई करूंगा, डीसी मनरेगा को निर्देश दिए कि मनरेगा योजना के अंतर्गत जो मां मंदाकिनी नदी पर नालो का कार्य कराया जाना है उन कार्यों को समय से कराया जाए अधीक्षण अभियंता विद्युत को निर्देश दे की विद्युत बिल जो भुगतान के अधिक आ रहे हैं उसमें सुधार कराया जाए उपभोक्ताओं को जागरुक भी करें कि अपने विद्युत बिलों का भुगतान समय से करें अधिशासी अधिकारी नगर पालिका से कहा कि जो पर्यटन विकास की परियोजनाएं पूर्ण हो गई है उनको तीन दिवस के अंदर हैंडओवर कराकर संचालित करें, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से कहा कि जिन बच्चों का डीबीटी नहीं हुआ है उसको 15 दिन के अंदर कराकर रिपोर्ट प्रस्तुत करें, जिला पंचायत राज अधिकारी से कहा कि कॉमन सर्विस सेंटर का संचालन कराकर गांव में लोगों को सेवाएं दी जाए, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी से कहा कि गोवंश संरक्षण में समय से गौशालाओं का भुगतान कराया जाए, मुख्य चिकित्सा अधिकारी से कहा कि 70 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को आयुष्मान कार्ड बनाया जाए तथा साधु संतों का भी विशेष ध्यान दिया जाए, कर्वी में मंदाकिनी नदी पर पुल निर्माण हेतु जो भूमि अधिग्रहण की जानी है उसमें अपर जिलाधिकारी तथा एन एच के अधिकारी संयुक्त भ्रमण कर निस्तारित करें, रामघाट पर मां मंदाकिनी गंगा व घाटों की अच्छी साफ सफाई कराई जाए तथा लोगों को साफ सफाई के लिए जागरूक भी करें। पुलिस अधीक्षक ने कानून व्यवस्था के संबंध में महिला संबंधी मामले, विवेचना लूट हत्या डकैती दहेज आदि कानून की विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि 12 जनवरी 2025 से प्रयागराज महाकुंभ 2025 के मेला को देखते हुए पुलिस बल लगाया गया है प्रतिदिन काफी वाहनों का आवागमन बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के शुरू होने से हो रहा है काफी श्रद्धालु प्रयागराज से स्नान करके धर्म नगरी चित्रकूट में भी आ रहे हैं यह महाकुंभ का बहुत बड़ा आयोजन हुआ है इसमें जिला प्रशासन तथा पुलिस प्रशासन लगातार सतर्क रहकर कोई बड़ी अप्रिय घटना न होने पाए इस दृष्टि से कार्य कर रहा है महाशिवरात्रि का पर्व कल पड़ रहा है जनपद में 19 महत्वपूर्ण शिव मंदिर है जिनमें काफी भीड़ रहती है वहां पर पुलिस बल लगा दिया गया है चित्रकूट तीर्थ क्षेत्र में अभी अमावस्या मेला को देखते हुए पूरे मेला क्षेत्र व पार्किग स्थलों पर पुलिस बल तैनात रहकर सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखेंगे। अंत में जिलाधिकारी ने कहा कि जो आपके द्वारा माननीय मुख्यमंत्री जी के विभिन्न महत्वाकांक्षी योजनाओं के बिंदुओं पर प्रगति कराए जाने के लिए दिशा निर्देश दिए गए हैं उसका अक्षरशः पालन कराया जाएगा। बैठक में संयुक्त विकास आयुक्त चित्रकूट धाम मंडल बांदा श्री अरविंद कुमार, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व श्री उमेश चंद्र निगम, उप जिलाधिकारी कर्वी सूत्री पूजा साहू, प्रभागीय वनाधिकारी श्री प्रत्युष कुमार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ भूपेश द्विवेदी, परियोजना निदेशक डीआरडीए श्री सच्चिदानंद प्रसाद, डीसी मनरेगा श्री धर्मजीत सिंह, डीसी एनआरएलएम श्री ओमप्रकाश मिश्र, जिला पंचायत राज अधिकारी श्री इंद्र नारायण सिंह सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

रिपोर्टर ठाकुर पंकजसिंह राणा चित्रकूट