उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) बिजनौर/अल्हैपुर ब्लॉक ग्राम पंचायत मनकुआ में आरो फाउंडेशन संस्था की ओर से ग्रामीणों को बैंकिंग योजना और बैंक से लेनदेन की जानकारी दी गई। एफसी अजय कुमार राष्ट्रीय कृषि और ग्राम विकास बैंक के सहयोग से वित्तीय साक्षरता सिविल आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक मैनेजर विकाश कुमार जी ने नागरिकों को प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक द्वारा उपलब्ध APY अटल पेल्सन के वारे में बताया गया ग्राम प्रधान पंचायत सहायक साकक्षी बैंक सखी अंजू समुह सखी अनीता उपस्थित रहे और और एएफसी अजय कुमार ने सुकन्या समृद्धि योजना के बारे में बताया पी एम एस बी वाई के बारे में जिक्र करते हुए विस्तार में बताया बीमा योजना की जानकारी दी । आरो फाउंडेशन संस्था सी एफ एल सेंटर से एएफसी अजय कुमार ने किसानों और ग्राहकों को डिजिटल पेमेंट एटीएम से लेनदेन और बैंकिंग करते समय रखने वाली सावधानी के बारे में विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर मैं कुल व्यक्ति 70 मौजूद रहे।
रिपोर्टर रविंद्र कुमार जिला कार्यालयप्रभारी बिजनौर
You must be logged in to post a comment.