आज दिनाक 27/02/2025 ब्लॉक अल्हैपुर में वित्तीय साक्षरता सप्ताह 2025 बिजनौर शिवर आयोजित किया गया

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) बिजनौर अल्हैपुर ब्लॉक ग्राम पंचायत ढक्का करम चंद में आरोह फाउंडेशन संस्था की ओर से ग्रामीणों को बैंकिंग योजना और बैंक से लेनदेन की जानकारी दी गई। ए एफ सी .अजय कुमार ने ग्रामीणों के सहयोग से वित्तीय साक्षरता शिविर आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि पंचायत सहायक नेहा रानी ने नागरिकों साइबर धोखाधड़ी से सावधान रहने की सलाह दी ए एफ सी अजय कुमार ने सुकन्या समृद्धि योजना के बारे में बताया पी एम एस बी वाई के बारे में जिक्र करते हुए विस्तार में बताया बीमा योजना की जानकारी दी । आरो फाउंडेशन संस्था सी एफ एल सेंटर कोतवाली से वित्तीय साक्षरता शिविर आयोजित किये जा रहे हैं कैंपों में ज्यादा से ज्यादा लोगों को समझाया जा रहा है इस अवसर मैं लगभग 35 व्यक्ति मौजूद रहे।

रिपोर्टर रविंद्र कुमार जिला कार्यालयप्रभारी बिजनौर