उत्तर प्रदेश (राष्ट्रीय दैनिक कर्म भूमि )हाल ही में बॉलीवुड एक्ट्रेस फराह खान ने एक इवेंट में होली को छपरियों का त्यौहार करार दिया था जो विवाद बढ़ता ही चला जा रहा है, फराह खान के खिलाफ पूरे देश में आक्रोष है, विश्व हिंदू महासंघ गोरक्षा प्रकोष्ठ उत्तर प्रदेश के प्रदेश मीडिया प्रभारी दीपक त्रिपाठी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर फराह खान से माफी मांगने को कहा था और न माफी न मांगने पर सरकार से अपील किया था कि फराह खान की गिरफ्तारी सुनिश्चित करें लेकिन अब तक कोई कार्रवाई न होने पर विश्व हिंदू महासंघ महासंघ उत्तर प्रदेश के कार्यकारिणी सदस्य सुबोध चौबे भड़क गए, उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके फराह खान को पागलखाने से इलाज कराने की नसीहत दे डाली, सुबोध चौबे ने कहा कि मुगलों के वंशज जूता सील रहे हैं और दाऊद इब्राहिम के चमचे भारत को नीचा दिखाने में लगे हुए हैं, उन्होंने कहा कि जरूर फराह खान को दिमागी समस्या है अन्यथा प्राकृतिक विषयों के खिलाफ टिप्पणी की जरूरत ही कहां है, उन्होंने कहा कि चैत्र मास के प्रतिपदा से धरती का नया साल शुरू होता है तो फराह खान का दिमाग घुटनों में है जो इन विषयों से अनभिज्ञ हैं, सवाल पर सवाल दागते हुए उन्होंने सरकार से अपील किया कि फराह खान को पागलखाने से इलाज कराया जाए या फिर उन्हें गिरफ्तार किया जाए, उन्होंने कहा कि ये भारत है जो जिहादी विचारधारा को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेगा, अगर फराह खान माफी नहीं मांगती हैं या उनकी गिरफ्तारी नहीं होती है तो हम आंदोलन के लिए बाध्य हो जाएंगे।
रिपोर्ट नेशनल हेड राजेश कुमार मौर्य सोनभद्र उत्तर प्रदेश
सच आप तक जुड़े रहिए राष्ट्रीय दैनिक कर्म भूमि अखबार टीवी चैनल के साथ हर पल हर कदम पर
विज्ञापन और खबरों के लिए संपर्क सूत्र 8052 9220 26 99 1923 5535👆🏻👆🏻👆🏻
You must be logged in to post a comment.