होम्योपैथी पुरोधा सम्मान से नवाजे गये प्रसिद्व चिकित्सक डा. सलीम क्रासर दिल्ली के होटल ताजमहल मंे आयोजित हुआ भव्य  कार्यक्रम

उत्तर प्रदेश( राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि) लालगंज रायबरेली। दिल्ली के होटल ताजमहल में आयोजित होम्योपैथी पुरोधा सम्मान समारोह का भव्य आयोजन किया गया। जिसमें कस्बे के प्रसिद्व होम्योपैथ चिकित्सक डा. सलीम को प्रसिद्व अभिनेत्री मंदिरा बेदी, सांसद व अभिनेता मनोज तिवारी के साथ बर्नेट होम्योपैथी कंपनी के डायरेक्टर डा. नितीशचंद्र दुबे ने सयुक्त रूप से सम्मानित किया।  /डा. सलीम ने अब तक हजारो लोगो को न्यूरो, ब्रेन न्यूूरो, पैरालिसिस के साथ ब्रेन ट्यूमर जैसे असाध्य रोगियो को ठीक कर उनका जीवन सरल कर दिया है। उनकी ख्याति जिले ही नही बल्कि देश स्तर तक फैल चुकी है। उनके शोध को देश विदेश के होम्योपैथी चिकित्सको में विशेष सम्मान से देखा जाता है। वह मरीजो का इलाज तार्किक व सरल ढंग से करते है जिससे मरीजो को बहुत जल्द आराम मिलता है। जिसके चलते उन्हे अब तक देश व विदेश में कई नामचीन सम्मानो से नवाजा जा चुका है। राजधानी के होटल ताजमहल में किये गये रंगारंग कार्यक्रम के बीच उपरोक्त हस्तियों ने डा. सलीम को सम्मानित करते हुए उन्हे मरीजो की सेवा के लिये प्रेरित करते हुए उनका आभार भी जताया। कार्यक्रम में प्रसिद्व कवि व संगीतकार मनोज मुंतशिर, केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, ललन सिंह, सांसद राजेश वर्मा, अभिनेता आशीष विद्यार्थी,

सीआरपीएफ के महानिदेशक सुनील झा, पूर्व मंत्री अश्वनी चैबे आदि की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। होम्योपैथी पुरोधा सम्मान मिलने पर खुशी व्यक्त करते हुए डा. सलीम ने बताया कि 10 अप्रैल को जर्मनी में डा. शैमुएल हनीमैन संग्रहालय में भी एक विश्वस्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। जिसमें उन्हे होम्योपैथी में किये गये रिसर्च को प्रस्तुत करने के लिये आमंत्रित किया गया है। उनकी इस उपलब्धि पर नगर पंचायत अध्यक्षा सरिता गुप्ता, प्रतिनिधि दीपेंद्र गुप्ता, व्यापार मंडल अध्यक्ष राहुल भदौरिया, प्रभारी अनिल गुप्ता, डा. मनमोहन गुप्ता, डा. अजय कृष्णा सिंह, डा. राजीव सिंह, डा. शंहशाह आलम, डा. सुनील त्रिवेदी, डा. लाईक खान, अभिषेक शुक्ला एएसएम, जेडएसम रहमान, डा. मो. करीम, डा. रामजी ंिसह, पूर्व विधायक सुरंेद्र बहादुर सिंह, संतोष कुमार वर्मा, निजामुद्दीन, मो. साबिर, राजू, सुरेश कुमार, मो. अलीम, अब्दुल अजीज, उनके पिता हाजी अब्दुल सत्तार व माता रहमतुन निशा आदि ने हर्ष व्यक्त करते हुए उन्हे बधाई दी है।

 

 

रिपोर्ट रमणेश कुमार जिला ब्यूरो रायबरेली  उत्तर प्रदेश

सच आप तक जुड़े रहिए राष्ट्रीय दैनिक कर्म भूमि अखबार टीवी चैनल के साथ हर पल हर कदम पर

विज्ञापन और खबरों के लिए संपर्क सूत्र 80 5292 20 26 99 1923 5535👆🏻👆🏻👆🏻