मुगल आतंकवादी औरंगजेब का समर्थन करने पर अबू आजमी को भारत से बाहर चले जाने की नसीहत

उत्तर प्रदेश (राष्ट्रीय दैनिक कर्म भूमि )महाराष्ट्र के सपा नेता अबू आजमी द्वारा मुगल आतंकवादी औरंगजेब का महिमामंडन करना भारी पड़ता दिखाई दे रहा है, बयान के तुरंत बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा में ही लताड़ दिया, उन्होंने तो उसे उत्तर प्रदेश भेजकर सुधारने तक की बात कह दी, वहीं विश्व हिंदू महासंघ गोरक्षा प्रकोष्ठ उत्तर प्रदेश के प्रदेश मिडिया प्रभारी दीपक त्रिपाठी ने मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश से सहमत होते हुए ऐसे तत्वों के खिलाफ कार्रवाई का भारत सरकार से अपील किया, परंतु ये आग ठंडी होती नहीं दिख रही है, अब विश्व हिन्दू महासंघ उत्तर प्रदेश के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सुबोध चौबे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से मुगल आतंकवादी औरंगजेब का समर्थन करने पर अबू आजमी को भारत से बाहर चले जाने की नसीहत दी, उन्होंने कहा कि भाइयों का हत्या और बाप को जेल में डाल सत्ता पर बैठने वाला भारत में महिमामंडित नहीं किया जा सकता है, अगर ऐसा करना हो तो उसके लिए भारत छोड़ना पड़ेगा क्योंकि आतंकियों के लिए भारतीय सेना और आतंकियों के समर्थकों के लिए हम भारतीय लट्ठ लेकर बैठे हैं। उन्होंने कहा कि सरकारें उचित दंड दें अन्यथा जनता का उग्र होना जिहादियों के लिए उचित संकेत नहीं है।

 

रिपोर्ट नेशनल हेड राजेश कुमार मौर्य सोनभद्र उत्तर प्रदेश

सच आप तक जुड़े रहिए राष्ट्रीय दैनिक कर्म भूमि अखबार टीवी चैनल के साथ हर पल हर कदम पर

विज्ञापन और खबरों के लिए संपर्क सूत्र 8052 9220 26 99 1923 5535👆🏻👆🏻👆🏻