यदि सरकारें आदेश करें तो अबू आजमी समेत औरंगजेब को भी अकेले महासंघ भारत से खदेड़ने में सक्षम: प्रदेश मंत्री प्रमोद गिरि

उत्तर प्रदेश (राष्ट्रीय दैनिक कर्म भूमि )वीर शिवाजी महाराज के खिलाफ मुगल आतंकवादी औरंगजेब का महिमामंडन करना करना सपा नेता अबू आजमी को भारी पड़ता दिखाई दे रहा है, विधानसभा में मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ ने उसे उत्तर प्रदेश बुलवाकर सुधारने की वकालत की तो वहीं विश्व हिंदू महासंघ गोरक्षा प्रकोष्ठ उत्तर प्रदेश के प्रदेश मिडिया प्रभारी दीपक त्रिपाठी ने जिहादी तत्वों को सुधार गृह में डाल इन्हें सुधारने का अपील किया, वहीं विश्व हिंदू महासंघ उत्तर प्रदेश के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सुबोध चौबे ने अबू आजमी को भारत छोड़ चले जाने की नसीहत दे डाली, लेकिन ये आग ठंडा होने का नाम ही नहीं ले रहा है। महाराष्ट्र के सपा नेता अबू आजमी के बयान का समर्थन सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा करने पर विश्व हिंदू महासंघ गोरक्षा प्रकोष्ठ उत्तर प्रदेश के प्रदेश मंत्री प्रमोद गिरि भड़क गए, प्रेस कॉन्फ्रेंस करके उन्होंने अबू आजमी को खूब खरी खोटी सुनाया, उन्होंने कहा कि यदि सरकारें आदेश करें तो अबू आजमी समेत औरंगजेब को भी अकेले महासंघ भारत से खदेड़ने में सक्षम है। उन्होंने कहा कि इन बेशर्मों को वैसे भी भारत में रहने का अधिकार नहीं है, औरंगजेब जैसे आतंकवादी का समर्थन इसके जिहादी मानसिकता का परिचायक है, विश्व हिंदू महासंघ में इतने वीर भरे पड़े हैं कि बिना सेना के ही इनको हम खदेड़ने में सक्षम हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश मिडिया प्रभारी दीपक त्रिपाठी ने सही कहा है कि अबू आजमी को अविलंब माफी मांग लेना चाहिए अन्यथा सरकारें इसके विरुद्ध कार्रवाई करें।

 

रिपोर्ट जिला ब्यूरो दीपक त्रिपाठी मिर्जापुर उत्तर प्रदेश

सच आप तक जुड़े रहिए राष्ट्रीय दैनिक कर्म भूमि अखबार टीवी चैनल के साथ हर पल हर कदम पर

विज्ञापन और खबरों के लिए संपर्क सूत्र 8052 9220 26 99 1923 5535👆🏻👆🏻👆🏻