उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) कानपुर सोनभद्र के तिगरा स्थित स्टेडियम में 22 से 24 मार्च तक चल रही तृतीय पीएसपीबी सीनियर व सब जूनियर तीरंदाजी प्रतियोगिता में शहर के खिलाड़ियों ने निशाना साधते हुए सीनियर रिकर्व वर्ग में शांतनु यादव गोल्ड मेडल,अवनीश कुमार सिल्वर मेडल बालिका वर्ग कम्पाउन्ड में मुस्कान आर्या सिल्वर मेडल सबजूनियर बालक वर्ग में हिमांशु सिंह ने मेडल जीतकर शहर का मान बढ़ाया है।यह सभी खिलाड़ी अरमापुर स्थित एसएएफ आर्चरी अकादमी में एनआईएस कोच अभिषेक कुमार से प्रशिक्षण प्राप्त करते हैं।यह जानकारी यह जानकारी जिला तीरंदाजी संघ कानपुर देहात के अध्यक्ष छवि लाल यादव और सचिव अभिषेक कुमार ने दी।खिलाड़ियों की इस उपलब्धि पर संघ के पदाधिकारी पुष्पेंद्र जायसवाल अक्षत जायसवाल कौशिक,वैभव साहू,सुमित कुमार अनूप अग्निहोत्री संजय सिंह विक्रम जायसवाल दिनेश यादव अश्वनी शुक्ला आदि लोगों बधाई दी।
संवाददाता आकाश चौधरी कानपुर