रायबरेली ब्रेकिंग न्यूज़

उत्तर प्रदेश (राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि )हरीपुर पुरेजीत मे पूर्वजों का बना मंदिर मे नंदी बाबा की प्राण प्रतिष्ठा व मंदिर का जीणोद्धार- आज हरीपुर पूरे जीत मे प्राचीन महादेवन मंदिर मे नंदी बाबा की प्राण प्रतिष्ठा व मंदिर का जीणोद्धार सभी परिवार के बुजुर्गों की प्रेरणा से मंदिर का कायाकल्प का कार्य सम्पन हुवा विधिविधान से पूजा पाठ व प्राण प्रतिष्ठा वैदिक मंत्रोच्चार से सम्पन्न हुआ।नंदी की प्राण प्रतिष्ठा सर्वप्रथम गेगोसो में माँ गंगे का स्पर्श से नंदी जी का अभिषेक उसके उपरांत माँ संकठा माता धाम मे नंदी जी को मिलाया गया उसके उपरांत मुंड मालेश्वर

स्थित 12 ज्योतिर्लिंगों के दर्शन मिलन विधविधान से संपन्न हुआ उसके उपरांत हरीपुर में प्रतिष्ठ मंदिर मंदिर दर्शन व मिलाप सम्पन हुआ।मुख्य जजमान के रूप मे रामदवन सिंह व धर्मपत्नी शशि सिंह मुक्ता सिंह व मिथलेश सिंह,अजयसिंह व रश्मि सिंह सौरभ सिंह व नूतन सिंह जयमान बनने का सौभाग्य मिला आचार्य रजोले महाराज के सानिध्य में पूजन विधि विधान से सम्पन हुवा व ग्राम वाशियो के कल्याण की कामना की गई इस मौके पे शिव बहादुर सिंह,सूर्य नारायण सिंह,हरिनारायण, बबलू सिंह दुर्गा सिंह,विक्की सिंह विनय सिंह, कमल सिंह,राहुल सिंह,विजय सिंह विकाश सिंह, विवेक सिंह,दिलीप सिंह,आनंद सिंह,आकाश सिंह,प्रकाश सिंह, आशीष,गंगा सिंह, जगदीश सिंहआदि भारी संख्या मे परिवार जनों ने भगवान की पूजन कर आशीर्वाद प्राप्त किया।

 

रिपोर्ट जिला ब्यूरो रमणेश कुमार रायबरेली उत्तर प्रदेश

सच आप तक जुड़े रहिए राष्ट्रीय दैनिक कर्म भूमि अखबार टीवी चैनल के साथ हर पल हर कदम पर 

विज्ञापन और खबरों के लिए संपर्क सूत्र 8052922026 9919235535👆🏻👆🏻👆🏻

Leave a Reply