उत्तर प्रदेश( राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि )विश्व हिंदू महासंघ उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष भिखारी प्रजापति ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके प्रदेश कार्यालय गोरखपुर से हिंदू नव वर्ष व श्री रामनवमी की ढेर सारी शुभकामनाएं देते हुए विश्व हिंदू महासंघ के स्थापना दिवस पर होने वाले कार्यक्रम का विवरण सार्वजनिक किया, उन्होंने बताया कि लखनऊ के लक्ष्मण मेला मैदान में भोजन की व्यवस्था प्रदेश उपाध्यक्ष बृजेश प्रजापति करेंगे। टेंट, मंच व माइक की व्यवस्था प्रदेश उपाध्यक्ष भगवान सिंह यादव करेंगे। शोभा यात्रा समापन स्थल 1090 चौराहा पर तहरी अथवा खिचड़ी की व्यवस्था विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष रुद्र कुमार पाठक करेंगे, श्री पाठक जलपान के लिए गुड़ की भेली भी लाएंगे, इनके साथ प्रदेश महामंत्री ओम प्रकाश यादव रहेंगे। आठ कट आउट की व्यवस्था बाराबंकी के जिलाध्यक्ष दीप्तांशु निगम व रवि सिंह करेंगे। रास्ते में ठंडई की व्यवस्था मातृशक्ति की प्रदेश अध्यक्षा संतोष मिश्र तथा पानी की व्यवस्था प्रदेश मंत्री सुमन सिंह पटेल के जिम्मे होगी। एक बड़ी झांकी धर्माचार्य प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष आचार्य डॉक्टर हरिओम पाठक की झांसी से रहेगी। रानी लक्ष्मीबाई की झांकी वीरेंद्र सिंह ठाकुर झांसी से करेंगे। भारत माता व नौदुर्गा की झांकी की व्यवस्था मातृ शक्ति की प्रदेश अध्यक्षा संतोष मिश्र के सानिध्य में प्रदेश महामंत्री रेखा श्रीवास्तव, सुमन सिंह पटेल करेंगी। सिख समाज की झांकी योगेन्द्र प्रताप सिंह व गुरदीप सिंह करेंगे। गौ सेवा की झांकी गोरक्षा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष प्रवीण दुबे करेंगे। कानपुर मंडल प्रभारी जगत पांडे के जिम्मे एक डीजे व राधा कृष्ण की झांकी रहेगी। अखिलेश सिंह बस्ती जिलाध्यक्ष द्वारा बुलडोजर बाबा की झांकी। मां पाटेश्वरी देवी की झांकी बलरामपुर से चौधरी विजय सिंह करेंगे। शिव गंगा की झांकी वाराणसी जिलाध्यक्ष सिद्धार्थ सिंह करेंगे। आर्य समाज की झांकी का नेतृत्व ओम प्रकाश आर्य व गरुड़ध्वज पाण्डेय करेंगे। नीरज शर्मा सौ डंडे व झंडे की व्यवस्था करेंगे, अमित गिरी के जिम्मे बैनर है। निम्न झांकियों व व्यवस्था की जिम्मेदारी कोई मंडल कोई अध्यक्ष या कोई साथी लें, डमरू दल, गुरु गोरखनाथ की झांकी, अर्जुन को उपदेश देते हुए भगवान श्री कृष्ण की झांकी, हाथ में सुदर्शन चक्र घुमाते व शंख बजाते श्री कृष्ण की झांकी, श्री राम दरबार की झांकी, महाकुंभ की झांकी, जैन धर्म की झांकी, महाराणा प्रताप, भगवान बुद्ध की झांकी, ढोल ताशा, अग्नि क्रीडा आतिशबाजी व एक डीजे की व्यवस्था आदि में से कोई मंडल, कोई अध्यक्ष या कई लोग मिलकर कोई एक व्यवस्था ले लें। झांकियों के लिए घोड़ा, रथ, बग्घी, साज श्रृंगार, पिकअप गाड़ी इत्यादि की बुकिंग व व्यवस्था के लिए अवध संभाग प्रभारी संजय शुक्ला के मोबाइल नंबर 7355043026 पर संपर्क करें, झांकियों में अपने घर के बच्चे को देवी देवताओं के रूप में सजाएं। सभी जिलों से कम से कम एक बैनर 8*4 वर्ग फीट का हो जिसे हम हाथ में लेकर सड़क पर चल सकें। पांच केसरिया झंडे जो डंडे में लगे हों जिन्हें लेकर हम सड़क पर चल सकें ताकि पूरी शोभा यात्रा बैनर व झंडे से पट जाए। सभी अध्यक्ष व प्रकोष्ठ अपने बैनर अवश्य लाएं, बैनर पर विश्व हिंदू महासंघ उत्तर प्रदेश, स्थापना दिवस, शोभा यात्रा 12 अप्रैल 2025 लखनऊ जरूर लिखें, बैनर पर बायीं तरफ महाराज जी का चित्र, दायीं तरफ प्रदेश अध्यक्ष का चित्र तथा अपने लोगों के चित्र लगाएं। इन सारे कार्यक्रमों की रचना योजना प्रदेश अध्यक्ष भिखारी प्रजापति की अध्यक्षता में आकस्मिक वर्चुअल बैठक में 20 मार्च को बनी, वर्चुअल बैठक में आचार्य डॉक्टर हरिओम पाठक जी, गंगा शर्मा कौशिक, ओम प्रकाश यादव, डॉक्टर इंद्रदेव सिंह, रुद्र कुमार पाठक, शरद परमार, विष्णुकांत चौबे, संजय पाण्डेय, दिग्विजय सिंह राणा, जयशंकर केसरी, धीरेंद्र प्रताप सिंह, संजय शुक्ल, प्रवीण दुबे, संतोष मिश्रा, रेखा श्रीवास्तव, सुमन पटेल, श्रीवंत तिवारी, नीरज शर्मा, अमित गिरी, प्रदीप शर्मा इत्यादि साथी उपस्थित रहे। उन्होंने कहा कि अपनों से अपना दर्द व विनम्र निवेदन है कि पद या प्रतिष्ठा हमारे शरीर पर चिपकी नहीं होती है, इसे हम अपनी कार्य शैली, आचार विचार व बोली भाषा से प्राप्त करते हैं जिसका इस समय सोशल साइट्स पर हम इन सारे सद्गुणों की धज्जियां उड़ा रहे हैं, रोज अध्यक्ष बनाते बिगाड़ते हैं और कहते हैं कि उसकी नियुक्ति नहीं सही है या मेरी सही है, एक दूसरे के बीच तनातनी व दुश्मनी के भाव पनप रहे हैं। करना कुछ नहीं केवल आपस में लड़ना और लड़ाना ही उद्देश्य बन गया है, कार्यकर्ता डरा हुआ है कि कौन कब निकाल दिया जाए और कौन कब वापस आ जाए कहा नहीं जा सकता। प्रदेश में तीन-तीन प्रदेश अध्यक्ष हैं, ये सभी प्रदेश अध्यक्ष जिलों में अपने-अपने जिला अध्यक्ष नियुक्त कर रहे हैं, तीनों जिलाध्यक्ष असली-नकली के चक्कर में आपस में मारपीट करेंगे, खून खराबा होगा अतः समय रहते मिलजुल कर इसे रोका जा सकता है। एलआईयू वाले अभी से परेशान हैं, जिला प्रशासन सही गलत कुछ समझ नहीं पा रहा है, अंतर्राष्ट्रीय हिंदू संगठन के अलावा विश्व हिंदू महासंघ भारत के नाम से भी दो संगठन रजिस्टर्ड हो चुके हैं, यह सब घर फूंक तमाशा देख की राजनीति के अलावा कुछ नहीं है अतः हम आप सबसे अपील करते हैं कि आगामी 12 अप्रैल को विश्व हिंदू महासंघ के स्थापना दिवस के अवसर पर अपने सारे भेदभाव भुलाकर, हम बड़े कि तुम बड़े, मैं असली कि तू नकली, इस प्रकार के तू तू मैं मैं को छोड़कर महाराज जी को हम विश्वास दिलाएं कि महाराज जी आपस में न हम बंटें हैं और न हम कटे हैं बल्कि आपके सामने लखनऊ की सड़कों पर शोभा यात्रा में एक साथ डटें हैं और स्थापना दिवस समारोह संपन्न होने के बाद हम सभी लोग एक साथ बैठें, बैठक में कुछ वाद विवाद भी हो सकते हैं, कुछ कहा सुनी भी हो सकती है तथा अपने दिल का मलाल निकालने में थोड़ी तकलीफें भी हो सकती हैं परंतु हम सब स्वच्छ मन से एक होकर लोक संन्यासी महाराज जी को संगठन की चिंता से मुक्त करा सकते हैं। महाराज जी के चित्र से नेपाल अपने को फिर से हिंदू राज्य बनने को आतुर है तो फिर हम महाराज जी के कार्य और चरित्र से भारत को हिंदू राष्ट्र क्यों नहीं बना सकते। मैं सब कुछ त्याग करने को तैयार हूं, मैं चाहता हूं कि राष्ट्रीय अध्यक्ष कालका पीठाधीश्वर महंत सुरेंद्रनाथ अवधूत, महंत मुकेश नाथ, आचार्य डॉक्टर हरिओम पाठक अर्थात संत समाज शोभा यात्रा की अगुवाई करें, हमारा नेतृत्व करें। देवेंद्र सिंह तोमर, अरुण सिंह साधू, निशा चौहान, विकास पाराशर, अमर सिंह गंगवार जैसे हमारे साथी आगे आगे चलें और नेतृत्व करें, हम सबसे पीछे चलेंगे लेकिन हम सब लोग मिलकर एक साथ चलेंगे, शोभा यात्रा की शोभा बढ़ाएंगे तथा अपना हर तरह से सहयोग भी करेंगे, यह हमारा धार्मिक संगठन है, इसको राजनीति की कीचड़ में न धकेला जाय, ऐसा करने से दुर्गंध आएगी, दुर्गंध से साथी भागने लगेंगे फिर वे किसी के साथ नहीं जुड़ेंगे। आज जरूरत इस बात की है कि योगी जी महाराज के साथ मजबूत ढाल बनकर खड़ा हुआ जाए ताकि कोई भी विधर्मी महाराज जी की ओर देखने का साहस भी न कर सके। चिल्ल-पों मचाना तो दूर चूं-चां तक भी न कर सके इसलिए स्थापना दिवस 12 अप्रैल लखनऊ में अपनी एकजुटता व हिंदू शक्ति का प्रदर्शन करें। उन्होंने उत्तर प्रदेश के साथ भारत ही नहीं विश्व के समस्त हिंदुओं से राष्ट्र संत अवेद्यनाथ जी महाराज के द्वारा स्थापित विश्व हिंदू महासंघ के स्थापना दिवस समारोह में आमंत्रित किया।
रिपोर्ट प्रदेश हेड राजेंद्र पांडे गोरखपुर उत्तर प्रदेश
सच आप तक जुड़े रहिए राष्ट्रीय दैनिक कर्म भूमि अखबार टीवी चैनल के साथ हर पल हर कदम पर
विज्ञापन और खबरों के लिए संपर्क सूत्र 8052 9220 26 99 1923 5535👆🏻👆🏻👆🏻