श्रीराम नाम का रसपान चित्त-चेतना और उदारता देकर शरीर को मानव होने का आभास कराता है: भाजपा नेता मिथिलेश पाठक

उत्तर प्रदेश (राष्ट्रीय दैनिक कर्म भूमि )मिर्जापुर जिले के जमालपुर ब्लॉक स्थित ग्राम बरीसलाहपुर में चल रहे नव दिवसीय श्रीराम कथा के समापन दिवस के अवसर पर कथावाचक श्री मंगलम दीपक जी महाराज द्वारा सुग्रीव मिलन, लंका दहन, श्रीराम और रावण युद्ध, लंका विजय की कथा को विस्तार पूर्वक सुनाया गया, इस अवसर पर भाजपा नेता मिथिलेश पाठक, आशुतोष दुबे, रामबदन पटेल, शिव जायसवाल, संजय पाठक, अवध नारायण सिंह, विवेकानंद तिवारी, अनुपमा सेठ, अविनाश शंकर सिंह, संदीप पटेल, विवेक पाठक, अपर्णभाव पाठक, अजित कश्यप, देवजीत मौर्य, जयहिंद पटेल, सुभाष पासवान, सीताराम सिंह, गणेश पाठक, मंजुल पाठक, पप्पू पटेल, जोगेंद्र सिंह, जगदीश मौर्य समेत हजारों ग्रामवासी उपस्थित रहें। पत्रकार के जवाब में भाजपा नेता मिथिलेश पाठक ने बताया कि श्रीराम नाम का रसपान चित्त-चेतना और उदारता देकर शरीर को मानव होने का आभास कराता है, उन्होंने कहा कि अन्य मत वालों को भी श्रीराम के जीवन का अध्ययन करना चाहिए और भाजपा से जुड़े अन्य मत वाले करते भी हैं।

 

रिपोर्ट जिला ब्यूरो दीपक त्रिपाठी मिर्जापुर उत्तर प्रदेश

सच आप तक जुड़े रहिए राष्ट्रीय दैनिक कर्म भूमि अखबार टीवी चैनल के साथ हर पल हर कदम पर

विज्ञापन और खबरों के लिए संपर्क सूत्र 80 5292 20 26 99 1923 5535👆🏻👆🏻👆🏻

Leave a Reply