देदोर प्रीमियर लीग का उद्घाटन श्री फाउंडेशन के चेयरमैन मनोज द्विवेदी दादा श्री ने किया-

उत्तर प्रदेश ( राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि )रायबरेली देदौर प्रीमियर लीग 2025 के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्री फाउंडेशन के चेयरमैन वरिष्ठ समाजसेवी मनोज द्विवेदी दादा श्री ने किया , देदौर इंटर कालेज के मैदान में फीता काट कर क्रिकेट मैच का उद्घाटन किया।इस दौरान सैकड़ों युवाओं ने दादा श्री का जोरदार स्वागत कर माल्यार्पण किया। देदौर स्पोर्टिंग किंग और चेन्नई सुपर किंग के बीच जबरजस्त मुकाबला देखने को मिला।आदरणीय दादा श्री जी द्वारा क्रिकेट खेल के उत्साह वर्धन हेतु क्रिकेट टीम के आयोजक समिति को 51000( इक्कावन हजार) रुपए का आर्थिक सहयोग प्रदान किया गया।इस मौके पे आकर्षक द्विवेदी, राजा शुक्ला शिवम शुक्ला, नीरज मिश्र,जितेंद्र सिंह अंशु सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।।

 

 

रिपोर्ट जिला किसान संवाददाता श्री चंद्र बाजपेई रायबरेली उत्तर प्रदेश

सच आप तक जुड़े रहिए राष्ट्रीय दैनिक कर्म भूमि अखबार टीवी चैनल केसाथ हर पल हर कदम पर 

विज्ञापन और खबरों केलिए संपर्क सूत्र 805292 20 26 99 1923 5535 👆🏻 👆🏻 👆🏻 

Leave a Reply