उत्तर प्रदेश /राष्ट्रीय दैनिक कर्म भूमि /रायबरेली केन्याय पंचायत सागर खेड़ा में आज सांसद खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें कार्यक्रम का शुभारंभ आदरणीय खंड शिक्षा अधिकारी श्री वीरेंद्र नाथ द्विवेदी जी ने किया न्याय पंचायत के सभी विद्यालयों ने बच्चों सहित प्रतिभाग किया प्रतियोगिता का आयोजन स्वामी सूर्य प्रमोद इंटर कॉलेज रालपुर के प्रांगण में आयोजित की गई इसका उद्देश्य व्यापक स्तर पर बच्चों को एवं अनुभव को जागरूक करना है तथा खेल के महत्व को समझाना है कार्यक्रम के आयोजक रूप से स्वामी जी उनका स्टाफ उपस्थित रहे अन्य अतिथि के रूप में सूर्य प्रकाश जी शैलेंद्र मिश्रा जी धीरज अग्रहरि जी मनोज जी गुरु सेवक जी राकेश द्विवेदी जी राजेश त्रिवेदी जी आदि उपस्थित रहे सभी ने बढ़ चढ़ कर प्रतिभाग किया और प्रतियोगिता शकुशल संपन्न हुई
रिपोर्ट जिला प्रभारी शिव प्रताप सिंह रायबरेली उत्तर प्रदेश
सच आप तक जुड़े रहिए राष्ट्रीय दैनिक कर्म भूमि अखबार टीवी चैनल के साथ हर पल हर कदम पर
विज्ञापन और खबरों केलिए संपर्क सूत्र 805292 20 26 99 1923 5535 👆🏻 👆🏻