उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) कानपुर। विष्णुपुरी स्थित सेठ मोतीलाल खेड़िया सनातन धर्म इंटर कॉलेज में दो दिवसीय कानपुर मंडलीय बेंच प्रेस व डेडलिफ्ट चैंपियनशिप का रविवार को समापन हुआ। अंतिम दिन पुरुष वर्ग की 105 किलो से +120 किलो भार वर्ग की बेंच प्रेस और डेडलिफ्ट स्पर्धाएं और महिला की डेडलिफ्ट प्रतियोगिताएं हुईं।प्रतियोगिता का उद्घाटन विद्यालय के अध्यक्ष सुभाष खेड़िया,कानपुर ओलंपिक संघ के सचिव रजत आदित्य दीक्षित,जिला अध्यक्ष कानपुर नगर अनिल दीक्षित,उत्तर प्रदेश पावरलिफि्टंग संघ के सचिव राहुल शुक्ला ने खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त कर किया। परिणाम-पुरुष वर्ग के बेंच प्रेस 105 किलो से +120 किलो भार वर्ग में आदित्य सिंह, आशीष कुमार,अभिमन्यु सिंह,कुश चतुर्वेदी,मिथिलेश कुमार वर्मा,मयंक गुप्ता,श्रेयांश सिंह,उत्कर्ष गुप्ता
एवं चेतव्य राज सिंह विजेता बने।पुरुष वर्ग के डेडलिफ्ट में अंश गुप्ता,आर्यन कटियार,अंकित कुमार, उज्जवल साहू, अभिषेक पाल,हर्ष दोहरे,एस. अभिषेक,आदित्य सिंह,दानिश खान,अनुराग सविता, राहुल,सुमित सैनी,शारदा प्रसाद, पुष्कर बिंद, सरगम कटियार,अभिनव यादव,दिव्य कटियार,आर्यनसिंह, साहब चौहान,अनुराग वर्मा,सुजीत कुमार,अनिरुद्ध कुशवाहा,सूर्यांश सिंह पटेल,अर्पित सिंह,अभिषेक विश्वकर्मा,उपदेश सोनकर,राहुल वाजपेई,प्रखर प्रताप सिंह,कुशाग्र,लवेश वर्मा,दिनेश सिंह,कुणाल शर्मा, शिवा सिंह,दिव्यांशु कुमार, वहाबुद्दीन,विवेक सिंह राठौड़, अंकित गौतम,हिमांशु कटियार, सोनू सिंह, अवनीश शर्मा, अनिल कुमार,निखिल यादव, माइकल डिसूजा, आर्यन सिंह, विराट बाजपेई, राज सिंह, कुशाल गुप्ता,सौरभ कुमार,अभिनव अग्निहोत्री, आदित्य सिंह, सिद्धार्थ गुप्ता,अंश अग्निहोत्री, आदित्यप्रताप सिंह,अब्दुल सनी खान,कुश चतुर्वेदी, सुकृत प्रताप सिंह, मिथिलेश कुमार वर्मा, धीरूपरिहार, मयंक गुप्ता, श्रेयांश सिंह,उत्कर्ष गुप्ता और चेतव्य राज सिंह विजेता रहे।महिला वर्ग की डेडलिफ्ट में प्रियंका राजपूत,आस्था वर्मा, पूनम सिंह, मानवी नेगी,मोहिनी देवी, रिया,तनु शुक्ला, सिया यादव, रेशमा पटेल, शोभा नामदेव,राम कुमारी,रोशनी देवी, कशिश चौधरी, दिव्या गौतम,निकिता अंजली मिश्रा, रीना गुप्ता,जिया सिंह,यशस्वी,पूजा वर्मा,गौरी राजवंशी, धैया, परी अग्रवाल विजेता बनीं।सभी को मेडल देकर सम्मानित किया गया। यह जानकारी कानपुर पावरलिफि्टंग संघ के सचिव सौरभ गौर ने दी। इस अवसर पर राजेश दीक्षित,नीरज कुमार,मनीष मिश्रा, मोहम्मद जीशान,अनिल कुशवाहा,डॉ. चंपा रमानी, सत्तिकेय अवस्थी,सुधांशु आर्या,राहुल तिवारी,अभ्युदय शुक्ला आदि मौजूद रहे।
संवाददाता आकाश चौधरी कानपुर