उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) कानपुर। डेफ ओलंपिक का आयोजन 16 से 26 नवंबर तक टोक्यो (जापान) में होगा।जिसमे शहर से शालिनी श्रीवास्तव भारतीय महिला टीम की मैनेजर और डॉ. अभिषेक बाजपेई फिजियोथैरेपिस्ट के रूप में और उत्तर प्रदेश से छह खिलाड़ी भी भारतीय टीम में शामिल किए गए हैं जो विभिन्न खेल विधाओं में देश का प्रतिनिधित्व करेंगे।प्रदेश से चयनित खिलाड़ी इस प्रकार हैं-विवेक राणा (एथलेटिक्स) बिजनौर,प्रगति केसरवानी (जूडो) प्रयागराज,तनुज कुमार (कुश्ती) गाजियाबाद,आदित्य यादव (बैडमिंटन) गोरखपुर,हर्ष कुमार (गोल्फ) नोएडा,अर्चना पांडे (टेबल टेनिस) लखनऊ अपनी प्रतिमा का प्रदर्शन करेंगे।डेफ संगठन के सचिव सौरव श्रीवास्तव ने बताया कि यह उपलब्धि न केवल कानपुर बल्कि पूरे उत्तर प्रदेश के लिए गौरव की बात है। उन्होंने बताया कि कानपुर में डेफ संगठन की स्थापना के बाद से बधिर खिलाड़ियों को प्रशिक्षण और अवसर प्रदान किए जा रहे हैं।जिससे अब वे अंतरराष्ट्रीय मंच पर अपनी प्रतिभा दिखा रहे हैं।
संवाददाता आकाश चौधरी कानपुर