राजस्थान (दैनिक कर्मभूमि) बारां छीपाबड़ौद कस्बे में स्थित आर्य समाज भवन हाट बाजार में भारत विकास परिषद के द्वारा एक वर्ष में करवाए गए कार्यों की समीक्षा बैठक हुई जिसमें भारत विकास परिषद शाखा छिपाबड़ोद द्वारा दिनांक 14-3-2020 शनिवार को आर्य समाज हॉट चौक छिपाबड़ोद मे एक मिटिंग आयोजित की गई जिसमे प्रांतीय अध्यक्ष श्री ओम जी विजयवर्गीय एवं प्रांतीय महासचिव श्री मुकेश जी शर्मा के सानिध्य मैं संपन्न की गई। इस मिटिंग मे 1 वर्ष तक शाखा छिपाबड़ोद द्वारा किए गए कार्यों की समीक्षा , आगामी कार्यक्रमों पर विचार विमर्श किया गया एवं शाखा द्वारा स्थाई प्रकल्प का निरीक्षण भी किया गया । जिसमें सदस्यता संख्या बढ़ाने, महिला सांस्कृतिक सप्ताह, नेत्र शिविर , नव संवत्सर मनाने , मुक्तिधाम विकास आदि कार्य पर विचार किया गया। बैठक के बाद श्री राकेश दक्षिणी दीपक गोयल , मधु जी शर्मा के मकान पर शोक संवेदना व्यक्त करने के लिए गए। सुरेश अदलक्खा, लक्ष्मीकांत गौतम सचिव गोविंद गोठानिया, धर्मेंद्र काकानी, नरेंद्र बाटला, दीपक गोयल, रितेश काकानी, नीलिमा गोयल प्रांतीय प्रभारी जिला बारा, अनीता जिंदल, आरती गोयल, शशि जैन श्रुति अदलक्खा संगीता काकानी, संगीता मित्तल, संगीता जिंदल, नीलिमा काकानी एवं भारत विकास परिषद के सदस्य व महिला मंडल उपस्थित रहे।
*रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां छीपाबड़ौद*
You must be logged in to post a comment.