सीओडी ग्राउंड में अवैध शराब का धंधा ध्वस्त, युवक रंगे हाथों गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) आगरा। थाना सदर बाजार क्षेत्र के सीओडी ग्राउंड में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध शराब की बिक्री में लिप्त एक युवक को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। सीओडी चौकी प्रभारी आलोक तिवारी के नेतृत्व में चलाए गए अभियान के दौरान पुलिस टीम ने अभियुक्त के पास से 24 अदद देसी अवैध शराब बरामद की,जिससे इलाके में हड़कंप मच गया।पुलिस के मुताबिक पकड़े गए युवक की पहचान अभिषेक पुत्र प्रदीप कुमार, निवासी गोपालपुरा, थाना सदर बाजार, आगरा के रूप में हुई है। वह लंबे समय से चोरी-छिपे अवैध शराब बेचने का काम कर रहा था। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने घेराबंदी कर उसे मौके पर ही दबोच लिया।कार्रवाई के बाद पुलिस ने अभियुक्त के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है और आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। पुलिस अधिकारियों ने साफ शब्दों में कहा है कि अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ सख्त अभियान लगातार जारी रहेगा और किसी को भी कानून से खिलवाड़ करने की इजाजत नहीं दी जाएगी।

संवाददाता आकाश चौधरी कानपुर

Leave a Reply