उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) कानपुर। मेहनत,हिम्मत और मजबूत इरादों की मिसाल बनी कानपुर की बेटी रचना राजपूत ने एक बार फिर साबित कर दिया कि अगर जज्बा बुलंद हो तो कोई भी भार भारी नहीं होता। दिल्ली में आयोजित मिस्टर एवं मिस नार्थ नेशनल वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में रचना ने 57 किलोग्राम भार वर्ग में शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक अपने नाम किया। यह उनके करियर का छठा राष्ट्रीय स्वर्ण पदक है।प्रतियोगिता के दौरान रचना ने 72.5 किलोग्राम बेंच प्रेस और 120 किलोग्राम डेडलिफ्ट उठाकर अपने प्रतिद्वंद्वियों को पीछे छोड़ दिया। उनके हर लिफ्ट पर तालियों की गूंज सुनाई दी और दर्शक रोमांच से भर उठे। पूरे मुकाबले में रचना का आत्मविश्वास और तकनीकी संतुलन देखने लायक रहा।रचना की इस सफलता से कानपुर के खेल जगत में खुशी और गर्व का माहौल है। खेल विशेषज्ञों का कहना है कि सीमित संसाधनों के बावजूद लगातार राष्ट्रीय स्तर पर पदक जीतना उनकी कड़ी मेहनत और अनुशासन का परिणाम है।
इस उपलब्धि पर खेल संगठनों, प्रशिक्षकों और खेल प्रेमियों ने रचना को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। सभी को भरोसा है कि रचना आने वाले समय में भी देश और शहर का नाम रोशन करती रहेंगी।
संवाददाता आकाश चौधरी कानपुर