उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) रायबरेली – सरेनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत रसूलपुर गांव स्थित धनहेश्रर बाबा मंदिर में चार दिवसीय विराट गायत्री महायज्ञ एवं प्रज्ञा पुराण कथा का कलश यात्रा के साथ शुभारंभ किया गया कलश यात्रा में सैकड़ों महिलाएं अपने सर पर कलश रखकर निकली कलश यात्रा धनेश्वर मंदिर से रसूलपुर गांव के होते हुए जहां पर गाजे-बाजे के साथ घोडों सहित मां अंबिका देवी मंदिर कि दिव्य आरती हुई उसके बाद कलशयात्रा पुनः धनहेश्रर रसुलपुर वापस आ गई शान्तिकुंज हरिद्वार से आए हुए रेवा शंकर दीक्षित डीके मिश्रा रामराज ,आनंद अग्निहोत्री ने सुंदर भजनों के साथ कलश यात्रा शोभा बढ़ाई । इस मौके पर रामू दीक्षित,देवी प्रसाद गुप्ता,सुरेंद्र त्रिवेदी , रायासिंह, रोहित शर्मा लल्लन, मलखान रहीम खेडा ,सहित हजारों लोग श्रद्वालु उपस्थित रहे यह विराट गायत्री महायज्ञ 18 मार्च तक चलेगा जिसमें की प्रतिदिन हवन ,प्रज्ञा पुराण कथा भी सुनाई जायेगी।।
हिंदी दैनिक कर्म भूमी
जिला ब्यूरो चीफ श्रवण कुमार सरेनी रायबरेली
You must be logged in to post a comment.