महामारी से बचने के लिए हवन किया गया।

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) सरेनी रायबरेली -सरेनी क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पुरे टीका में करोना की रोकथाम के लिए पुजा पाठ एवं हवन किया गया जिससे गांव में महामारी बीमारी से बचा जा सके गांव को हवन से शुद्ध किया गया आपको बताते चलें पुरे टीका ग्राम सभा में आए हुए ग्राम सभा के बहुत सारे लोग उपस्थित रहे जोकि कृष्ण कुमार अग्निहोत्री ,हरिशंकर तिवारी, राधे तिवारी ,शिवम तिवारी, सतीश अग्निहोत्री, अनिल अग्निहोत्री ,नीरज तिवारी, अनुप अग्निहोत्री, अनुज अग्निहोत्री, अमित शुक्ला ,छोटू अग्निहोत्री ,शिवम तिवारी, अभिषेक तिवारी, गोपी यादव, हरिओम तिवारी ,नितिन अग्निहोत्री ,विकास अग्निहोत्री, रिंकू सविता, बीरु सविता, रविशंकर लल्लू, अर्जुन यादव, आदि सभी लोगों द्वारा हवन का कार्य सफल हुआ।।

हिंदी दैनिक कर्म भूमी
जिला ब्यूरो चीफ श्रवण कुमार सरेनी रायबरेली