उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) रायबरेली ।। सरेनी थाना क्षेत्र बंडई गांव में उस वक्त हड़कंप मच गया जब दुबई से वापस अपने घर आये व्यक्ति में कोरोना वायरस के संदिग्ध लक्षण दिखाई दिये। चीन से चलकर भारत में दस्तक देने के बाद से लगभग 100 से अधिक लोगो को अपनी चपेट में ले लिया है जिसके चलते अभी तक भारत मे 2 लोगो की मौत भी हो चुकी है। जिसको देखते हुए डब्लूएचओ ने कोरोना वायरस को महामारी घोषित कर दिया है। वही रायबरेली में भी कोरोना वायरस का संदिग्ध पाया गया है जिसको तत्काल स्वास्थ्य विभाग ने जिला अस्पताल में भर्ती कर इलाज किया जा रहा है।
पूरा मामला रायबरेली के सरेनी थाना क्षेत्र के बंडई गांव का है जंहा सर्वेश नाम का युवक दुबई में सटरिंग लगाने का काम करता था। अभी 2 दिन पहले ही दुबई से लौटा था जिसको बुखार के साथ ही साथ कोरोना वायरस के लक्षण दिखाई देने पर उसको जिला अस्पताल लाया गया जंहा उसको भर्ती करके इलाज किया जा रहा हैं। कोरोना वायरस का संदिग्ध व्यक्ति जैसे ही जिला अस्पताल पहुँचते ही लोगों में हडकंप मच गया।
जब पीड़ित के पिता से बात की गई तो उन्होंने बताया सर्वेश मेरा बेटा है पिछले कई सालों से दुबई में सटरिंग लगाने का काम करता है। अभी 5-6 दिन पहले दुबई में उनकी तबीयत खराब हो गई थी जिसके चलते वो शनिवार की सुबह रायबरेली अपने घर वापस आया था जिसको बुखार के साथ-साथ खांसी आ रही है।
जिला अस्पताल के इमरजेंसी में तैनात डॉक्टर नवीन शर्मा ने बताया कि सरेनी के बंडई गांव से एक मरीज को लाया है जिसमें कोरोना वायरस के लक्षण दिख रहे है। मरीज को कोरोना वायरस है या नही ये तो जांच के बाद ही पता चल पाएगा। फिलहाल मरीज को भर्ती कर इलाज किया जा रहा है।
हिंदी दैनिक कर्म भूमी
जिला ब्यूरो चीफ श्रवण कुमार सरेनी रायबरेली
You must be logged in to post a comment.