उत्तर प्रदेश(दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट- पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल द्वारा थाना राजापुर का वार्षिक निरीक्षण किया गया । थाना निरीक्षण के दौरान एसपी द्वारा प्रभारी निरीक्षक राजापुर को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये-
*(1).* थाना परिसर की साफ-सफाई एवं थाना परिसर में बने आवासों में बिजली, पानी की समुचित व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने हेतु निर्देशित किया गया ।
*(2).* थाना परिसर अन्तर्गत बने शौचालयों में बिजली, पानी एवं उसकी साफ-सफाई रखने हेतु निर्देशित किया गया ।
*(3).* एसपी द्वारा रजिस्टरों का अवलोकन करते हुए उनके रखरखाव पर विशेष ध्यान देने हेतु निर्देशित किया ।
*(4).* सलामी गार्द के अरक्षियों से असलहों की हैण्डलिंग करवायी गयी ।
*(5).* एसपी द्वारा मालखाना में रखे अस्त्र-शस्त्र के रख-रखाव पर विशेष ध्यान देने हेतु कहा तथा शस्त्रों की साफ-सफाई नियमित रुप से करने हेतु निर्देशित किया गया । नियमानुसार शस्त्र एवं कारतूस पुलिस अधि0/कर्मचारियों को आवंटित किया जाए एवं उसका तकमीला सम्बन्धित रजिस्टर में अवश्य किया जाए ।
*(6).* माल-मुकदमाती एवं अन्य सम्बन्धित मालो को नियमानुसार कार्यवाही करते हुए निस्तारित कराये ।
*(7).* थाना के अन्तर्गत मफरूर घोषित अपराधियों के विरूद्ध अभियान चलाकर उनकी गिरफ्तारी करना सुनिश्चित करें।
*(8).* गम्भीर विवाद सम्बन्धित अपराधों में सम्बन्धित व्यक्तियों को भारी से भारी मुचलके पर पाबंद कराया जाये । यदि उनके द्वारा पुनः अपराध किया जाता है तो पाबंद धनराशि वसूलने हेतु विधिक कार्यवाही करना सुनिश्चित करें ।
*(9).* वाँछित/वारण्टी अभियुक्तों के विरूद्ध अभियान चलाकर गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया गया ।
*(10).* उच्च अधिकारियों द्वारा प्राप्त निर्देशों के क्रम में बीट पुलिसिंग को प्रभावी एवं मजबूत करें ।
*(11).* पुलिस अधि0/कर्मचारियों द्वारा थानें पर आने वाले पीड़ित व्यक्तियों के साथ अच्छा व्यवहार करते हुए उनकी समस्याओं का निस्तारण करना सुनिश्चित करें ।
*(12).* प्रतिदिन समुचित पुलिस बल के साथ क्षेत्र में भ्रमण करते हुए लोगों की समस्याओं से अवगत होकर उनकी समस्याओं का निस्तारण करने का प्रयास करें ।
निरीक्षण के दौरान इश्तेयाक अहमद क्षेत्राधिकारी राजापुर, गुलाब त्रिपाठी प्रभारी निरीक्षण राजापुर, वीरेन्द्र त्रिपाठी पीआरओ0, कमलेश स्टेनों पुलिस अधीक्षक, शिवबदन सिंह वाचक पुलिस अधीक्षक, अजय कुमार जायसवाल चौकी प्रभारी गनीवा एवं अन्य अधि0/कर्मचारीगण उपस्थित रहे ।
*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.