नकली दवाओं के अवैध कारोबार पर चला प्रशासन का हंटर,संयुक्त टीम ने मारा छापा

उत्तर प्रदेश(दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट-जिले में अरसे से फल फूल रहे नकली दवाओं के अवैध कारोबार पर चला प्रशासन का हंटर।जिलाधिकारी शेषमणि पांडेय के निर्देशन में गठित सदर एसडीएम अश्वनी पांडेय,क्षेत्राधिकारी नगर रजनीश यादव और औषधि निरीक्षक मनोज कुमार सिंह की संयुक्त टीम की छापेमारी से दवा के अवैध कारोबारियों में हड़कंप।सदर कोतवाली क्षेत्र के शंकर ढाबा के पास स्थित पीताम्बरा मेडिकल एजेंसी में पड़े अधिकारियों के छापे से घबराये दवा माफिया के गुर्गों ने शटर और दरवाजे बंद कर खुद को किया कैद।पुलिस ने कड़ी मशक्कत कर खुलवाये पीताम्बरा मेडिकल एजेंसी के दरवाजे।कई संदिग्ध दवाएं मिलने और नकली दवाओं के अवैध कारोबार की आशंकाओं के चलते संयुक्त टीम ने औषधि एवं प्रसाधन सामग्री अधिनियम की धारा 22(1)के तहत कार्यवाई करते हुए पीताम्बरा मेडिकल एजेंसी को किया सीज।प्रशासन की इस दमदार कार्यवाई से नकली दवा कारोबारियों में हड़कम्प।

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव चित्रकूट