उत्तर प्रदेश(दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट-कोरोना का अब भगवान पर गृहण। धर्मनगरी चित्रकूट में भगवान कामतानाथ मंदिर से लेकर तमाम भीड़भाड़ वाले मठ मंदिरों में कोरोना के खौफ के चलते कल से 31 मॉर्च तक जड़ा रहेगा ताला। यूपी एमपी सीमा के तमाम मंदिरों व होटल संचालको के साथ संत महात्माओं की बैठक के बाद निर्णय पर लगेगी मुहर। मध्य प्रदेश ज़िला प्रशासन के आदेशानुसार कोरोना वायरस के ऐतियातन लिया जाएगा बड़ा निर्णय। यूपी-एमपी ही नहीं विदेशी पर्यटकों के बीच भी भगवान कामतानाथ के प्रति आस्था का मुख्य केंद्रबिंदु हैं। हर रोज़ हज़ारो श्रद्धालुओं का लगता है जमावड़ा।
*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.