*प्रतिहारियों ने राज्यपाल के नाम एसडीएम को सौंपा ज्ञापन*

राजस्थान दैनिक कर्मभूमि बारां छीपाबड़ौद,,, उपखंड मुख्यालय पर पटवारी सहायक को स्थाई नियुक्ति करने को लेकर राज्यपाल के नाम उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया। छीपाबड़ौद तहसील क्षेत्र में कार्यरत पटवारी सहायक प्रतिहारियों को राज्य सरकार द्वारा माह छ: जून 2017 को धरना प्रदर्शन के द्वारा आश्वासन में हमारे चार माह से बढ़ाकर दस माह किया गया था और सरकार ने उसे घटाकर वापिस चार माह कर दिया गया है।ओर वेतन भी कम दिया जा रहा है।जो हमारे मजदूरी से भी कम है।क्योंकी हम बारह महीने कार्य करते हैं जो सरकार द्वारा नरेगा श्रमिक मजदूरों से कई गुना कम से।ओर हम ग्राम प्रतिहारियों के साथ सोतेला व्यवहार किया गया है। समस्त प्रतिहारी (पटवारी सहायक) मुख्य संघठन तहसील छीपाबड़ौद ग्राम प्रतिहारी संघ के तहसील अध्यक्ष श्री छीतरलाल मेघवाल ने जानकारी देते हुए बताया गया है कि श्रीमान मुख्यमंत्री महोदय ने अपनी संकल्प यात्रा के दौरान तहसील छीपाबड़ौद में कहा गया था कि हमारी सरकार आने के बाद हम पटवारी सहायकों को अंशकालिक पद से पूर्ण कालिक पद कर दिया जाएगा और चार माह से बढ़ाकर बारह माह कार्य करने की स्वीकृति दे दी जावेगी।जिसे आज एक वर्ष पुरे हो चुके है। लेकिन हम गरिबों की बातें कोई नहीं सुनता। माननीय महोदय से निवेदन है कि हमें स्थाई नोकरी प्रदान करने की कृपा करें।नहीं तो आने वाले समय में आपकी सेवा देने में हमें भी शर्म आयेगी जिसको लेकर आज सभी ग्राम प्रतिहारियों ने एक राय होकर श्रीमान राज्यपाल महोदय एवं मुख्यमंत्री महोदय राजस्थान सरकार के नाम छीपाबड़ौद उपखंड अधिकारी नरेंद्र कुमार मीणा को ज्ञापन सौंपा गया।इस दौरान ग्राम प्रतिहारियों ने बताया कि हमारी प्रमुख मांगे ग्राम प्रतिहारियों को स्थाई नियुक्त किया जावे।ओर वेतन प्रतिमाह 6 हजार रुपए दिया जाऐ। तहसील एवं पटवार घर का कार्य दिलवाया जाए।इस दौरान ग्राम प्रतिहारी संघ के अध्यक्ष श्री छीतरलाल मेघवाल हरिराम सचिव प्रहलाद अहीर उपाध्यक्ष गणेशराम रामगोपाल मेहरा छीतरलाल बैरवा मांगीलाल मैघवाल गोबरीलाल बैरवा मदनलाल वर्मा समेत अन्य कई लोग मौजूद रहे।

रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां छीपाबड़ौद