स्क्रिप्ट-माँ का प्रेमी ही निकला 10 वर्षिय नाबालिग लड़की का हत्यारा, पुलिस ने किया खुलासा

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट वीओ-चित्रकूट माँ के रिश्ता हुआ दागदार होली के दिन किशोरी की बेरहमी से गला रेतकर की गयीं थी हत्या।मामला,7 दिनों पहले का पुलिस ने हत्या का किया खुलासा,किशोरी के माँ के प्रेमी चाचा ससुर निकला हत्यारा,अवैध संबंधों के चलते आपत्तिजनक स्तिथि किशोरी ने माँ और बाबा को देखा था ,किशोरी के बताने के डर से आरोपी बाबा ने चाकुओं से गोदकर की थी हत्या,मऊ थाना क्षेत्र के खंडेहा गांव का मामला,किशोरी के माँ के अवैध संबंध के कारण हुई नाबालिग किशोरी की हत्या।

बाइट- अपर पुलिस अधीक्षक
बलवंत चौधरी

रिपोर्ट अश्विनी कुमार श्रीवास्तव चित्रकूट