उत्तर प्रदेश(दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट-पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल के निर्देशन में पीआरवी 2050 की पुलिस टीम ने 08 वर्षीय गुमशुदा बालक उमेश पुत्र रमेश को सकुशल परिजनों के सुपुर्द किया ।
उल्लेखनीय हैं कि पीआरवी 2050 को दिनाँक 18/03/2020 को समय 18:27 बजे इवेंट 9362 पर थाना मऊ अन्तर्गत ग्राम जुरवारा से कॉलर ने एक 08 वर्षीय लावारिस बच्चा मिलने की सूचना दी । इस सूचना पर पीआरवी ने मौके पर पहुँचकर बच्चे को अपनी संरक्षा में लेकर आस – पास के लोगों से जानकारी किया लेकिन कुछ ज्ञात नहीं हुआ । पीआरवी ने बच्चे को थाने पर लाकर उससे जानकारी की गयी तो उसने अपना नाम लक्ष्मण पुत्र उमेश अपनी माँ के साथ रगौली थाना कर्वी जा रहा था, रास्ते में लालता रोड में बस रुकी तो लक्षमण बस से उतर कर समोसा खाने लगा और बस चली गई लड़का पैदल जुरवारा पहुंच गया । पीआरवी कर्मियों को लड़के ने बताया कि गांव भौसड़ा में मेरे नाना शंकर लाल रहते हैं । पीआरवी कर्मी लड़के को लेकर गांव भौसड़ा थाना मऊ पहुचे जहां लड़के लक्ष्मण को उसके नाना के सुपुर्द किया गया ।
*ब्यूरो चीफ* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.