उत्तर प्रदेश(दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट-पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल के कुशल निर्देशन वाँछित/वारण्टी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में चित्रकूट पुलिस ने 03 वाछित/वारण्टी अभियुक्तों को गिरफ्तार किया ।
*(i).* उ0नि0 राजकपूर यादव थाना राजापुर तथा उनकी टीम द्वारा मु0अ0सं0 163/19 धारा 498/304 भादवि0 व ¾ द0प्रथा अधिनियम के वाँछित अभियुक्त कृष्णा कुमार पुत्र स्व0 अवध तिवारी निवासी कस्बा व थाना किशनपुर जनपद फतेहपुर को गिरफ्तार किया गया ।
*गिरफ्तार करने वाली टीमः-*
1. उ0नि0 राजकपूर यादव थाना राजापुर
2. उ0नि0 कन्हैयालाल
*(ii).* उ0नि0 राधेश्याम थाना मऊ तथा उनकी टीम द्वारा मु0सं0 235/17 धारा 03/25 आर्म्स एक्ट के वारण्टी अभियुक्त अभिराम तिवारी पुत्र राममिलन तिवारी निवासी खण्डेहा थाना मऊ जनपद चित्रकूट को गिरफ्तार किया गया ।
*गिरफ्तार करने वाली टीमः-*
1. उ0नि0 राधेश्याम थाना मऊ
2. उ0नि0 आलोक कुमार थाना मऊ
*(iii).* उ0नि0 सुरेन्द्र कुमार थाना मारकुण्डी तथा उनकी टीम द्वारा वाद संख्या 106/14 धारा 125crpc के वारण्टी अभियुक्त रामेश्वर प्रसाद गुप्ता पुत्र मचला गुप्ता निवासी छोटी पाटिन मजरा इटवा डुडैला थाना मारकुण्डी जनपद चित्रकूट क गिरफ्तार किया गया ।
*गिरफ्तार करने वाली टीमः-*
1. उ0नि0 सुरेन्द्र कुमार थाना मारकुण्डी
2. आरक्षी अंकित शुक्ला
*ब्यूरो चीफ* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.