राजस्थान (दैनिक कर्मभूमि) बारां छीपाबड़ौद,,,तीन अलग-अलग स्थानों से सट्टे की खाईवाली करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार किया छीपाबड़ौद पुलिस थानाधिकारी रामावतार शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया गया है कि छोठूलाल पुत्र मथुरालाल निवासी कुण्डीखैड़ा 320 रुपए त्रिलोक पुत्र नेनकीराम कुशवाह छीपाबड़ौद 180 रुपए शहीद पुत्र अनवर अली 260 रुपए की सट्टे की पर्चियों के साथ 13 आरपीजी जुआं अध्यादेश 1949 के तहत गिरफ्तार किया।
वहीं दूसरी ओर छीपाबड़ौद पुलिस ने नशे की हालात में वाहन चलाने वालों के विरुद्ध कार्रवाई शुरू कर 11 चालान काटकर 2000 रुपए जुर्माना वसूला नशे की हालात में वाहन चालकों को पुलिस थाना छीपाबड़ौद ने नशे की हालात में गिरफ्तार किया।
*रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां छीपाबड़ौद*
You must be logged in to post a comment.