*निर्भया गैंगरेप और हत्या मामले के चारों दोषियों मुकेश,पवन,विनय और अक्षय,को शुक्रवार की सुबह साढ़े पांच बजे फांसी दी गई.*

राजस्थान (दैनिक कर्मभूमि) बारां छीपाबड़ौद संवाददाता इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिंट मिडिया प्रभारी राजस्थान स्टेट हैड नई दिल्ली. निर्भया गैंगरेप और हत्या मामले (Nirbahya Gangrape Case) के चारों दोषियों मुकेश सिंह (32), पवन गुप्ता (25), विनय शर्मा (26) और अक्षय कुमार सिंह (31) को आखिरकार मौत की सजा दे दी गई. तिहाड़ जेल में शुक्रवार की सुबह साढ़े पांच बजे चारों गुनहगारों को फांसी के तख्ते पर लटकाया गया. अब चारों दोषियों का शव दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल में लाया जा चुका है. यहां पांच डॉक्टरों की टीम पोस्टमार्टम करेगी.

बताया गया तिहाड़ जेल के डीजी संदीप गोयल की देखरेख में फांसी दी गई. मिली जानकारी के अनुसार चारों दोषियों ने फांसी से पहले ना कुछ खाया और ना नहाया. चारों दोषियों को पवन जल्लाद ने फांसी दी. जानकारी के मुताबिक, निर्भया के चारों दोषियों ने कोई अंतिम इच्छा जाहिर नहीं की थी. तिहाड़ जेल प्रशासन का कहना है कि दोषियों की ओर से जेल में कमाए गए पैसे को उनके परिवारवालों को दिया जाएगा. इसके अलावा उनके कपड़े और अन्य सामान भी परिजनों को सौंप दिए जाएंगे.

11:20 AM- दीन दया अस्पताल में निर्भया के चारों दोषियों का पोस्टमार्टम शुरू हो गया है. इस प्रक्रिया की वीडियो रिकॉर्डिंग होगी. अभी अक्षय का परिवार अस्पताल पहुंचा. है.

9:48 AM- तिहाड़ जेल प्रशासन ने बताया कि निर्भया के दोषियों ने जेल में काम करके 1 लाख 37 हजार कमाए थे. अक्षय ने 69 हजार रुपये, पवन ने 29 हजार रुपये और विनय ने 39 हजार रुपये कमाए थे. इन पैसों को उनके परिवार वालों को दिया जाएगा. वहीं, मुकेश ने कोई काम नहीं किया था.

9:10 AM- तिहाड़ जेल के सुपरिटेंडेंट ने बताया कि दोषियों के सामान और कपड़ों को भी इकट्ठा कर लिया गया है. इसमें विनय के पास से एक हनुमान चालीसा और एक बाबा जी की फोटो मिली है. दोषी पवन के पास के कुछ नहीं मिला, सिर्फ कपड़े हैं. अक्षय के पास भी कुछ खास सामान नहीं था. उसके कपड़े और जेल में काम से हुई कमाई परिवार को दे दिया जाएगा.

9:05 AM- निर्भया के दोषी मुकेश के शरीर के अंग डोनेट किए जाएंगे. मुकेश ने लिखित में इसकी इच्छा जाहिर की थी. जबकि, बाकी तीन दोषियों के शव पोस्टमार्टम के बाद परिवार को सौंप दिए जाएंगे.

8:40 AM- दोषियों की लाशें पोस्टमार्टम के लिए भेजने के बाद ही तिहाड़ जेल में लॉक डाउन खत्म कर दिया गया है. सभी जेलों के लॉकअप खोल दिए गए हैं.

8:30 AM- निर्भया के चारों दोषियों के शवों का दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल में पोस्टमार्टम होगा. डॉ. बीएन मिश्रा की अगुवाई में पांच डॉक्टरों की टीम अटॉप्सी करेगी. इसकी पूरी वीडियो रिकॉर्डिंग भी होगी.

8:00 AM- फांसी के दौरान तिहाड़ में जेल और अन्य अधिकारी मौजूद रहे. दोषियों को 15 लोगों की टीम की निगरानी में फांसी दी गई. मिली जानकारी के अनुसार फांसी देने के बाद आधे घंटे तक उन्हें तख्ते पर ही लटकाये रखा गया. इसके बाददोषियों का पोस्टमार्टम दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल में होगा.

*न्यायपालिका पर हमारा विश्वास बरकरार- आशा देवी*

दोषियों को फांसी दिये जाने के बाद निर्भया के मां आशा देवी ने कहा कि ‘आखिरकार उन्हें फांसी पर लटका दिया गया. आज का दिन हमारी बच्चियों के नाम, हमारी महिलाओं के नाम, क्योंकि आज के दिन निर्भया को न्याय मिला. मैं न्यायपालिका, राष्ट्रपति, अदालत और सरकारों का आभार व्यक्त करती हूं.’ आशा देवी ने कहा कि इस मामले के बाद कानून की खामियां भी बाहर आईं. फिर भी न्यायपालिका पर हमारा विश्वास बरकरार है. बताया गया कि चारो दोषियों को फांसी देने वाले पवन जल्लाद को 60,000 रुपये दिये जाएंगे.

*रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया राजस्थान स्टेट हेड*