उत्तर प्रदेश(दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट-पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल के कुशल निर्देशन में अपराध की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अनिल कुमार सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली कर्वी के मार्गदर्शन में उ0नि0 शिवपूजन यादव तथा उनकी टीम द्वारा अभियुक्त *(1)* रज्जि कुमार कोरी पुत्र कल्लू प्रसाद निवासी कंठीपुर थाना कोतवाली कर्वी *(2)* मुन्ना धुरिया पुत्र कपाला *(3)* अनुरूद्ध सिंह पुत्र रामबहोरी निवासी कसहाई *(4)* बालेश्वर उर्फ बगले पुत्र भागीरथी *(5)* अनिल उर्फ दरोगा पुत्र प्रेमनरेश पटेल *(6)* अमरसिंह पुत्र जियालाल *(7)* छोटा पटेल पुत्र राजकुमार निवासीगण भीषमपुर थाना कोतवाली कर्वी जनपद चित्रकूट *(8)* रामकृष्ण उर्फ प्रेम पुत्र रामलाल सिंह निवासी नई बस्ती बनकट थाना कोतवाली कर्वी को ताश के पत्तों पर हार-जीत की बाजी लगाकर जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किया गया । अभियुक्तों के मालफड़ से- 11020/- रूपये, जामातलाशी से- 3050/- रूपये तथा 52 अदद ताश के पत्ते बरामद किये गये । अभियुक्तों के विरूद्ध थाना कोतवाली कर्वी में मु0अ0सं0 133/20 धारा 13 जुआ अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया ।
*बरामदगीः-*
*1.* मालफड़- 11020/- रूपये
*2.* जामातलाशी- 3050/- रूपये
*3.* 52 अदद ताश के पत्ते
*बरामदगी करने वाली टीमः-*
*1.* उ0नि0 शिवपूजन यादव थाना कोतवाली कर्वी
*2.* उ0नि0 प्रभुनाथ
*3.* हे0का0 शौकत खां
*4.* का0 दीपक कुमार
*5.* का0 सतीष यादव
*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.