उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) रायबरेली कोरोना वायरस (कोविड-19) से अधिकतर देशो सहित पूरे भारत में हड़कंप मचा हुआ है। भारत मे कोरोना वायरस (Corona virus) से निपटने के लिए केंद्र सरकार सहित अधिकतर प्रदेशो की सरकारे पूरी तरह सजग एवं चौकस है। वहीं कोरोनावायरस के संक्रमण को रोकने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा जनता कर्फ्यू की अपील गई थी । लालगंजमें जिसका व्यापक असर दिखने को मिल रहा है रविवार सुबह से ही
नगर की सड़को पर सन्नाटा पसरा हुआ है। कोरोना को रोकने के लिए लोग घरों में बंद हैं। हालांकि जरूर काम होने पर कुछ लोग घरों से निकल रहे है। शहर के सभी दुकाने बंद हैं। यही नही साफ सफाई के बाद मंदिरों को भी सुबह सात बजे से 23 मार्च तक के लिए बंद कर दिया गया।शहर के अतिव्यस्त रहने वाले इलाके बेहटा चौराहा गुरुबुक्सगंज, ग़ांधी चौराहा में अन्य दिन में भारी भीड़ रहती है। इन इलाकों में जाम की समस्या रहती है। वहीं जनता कर्फ्यू की वजह से इन इलाकों में सन्नाटा पसरा है । स्टेशन व रोडवेज बस स्टेशन पर भी सन्नाटे का माहौल है सिर्फ इक्का दुक्के यात्री ही दिखाई दे जो की इस इंतजार में थे कि कोई वाहन मिल जाये और किसी तरह अपने गंतव्य तक पहुंच जाए। जनपद के कस्बों में भी बंदी का व्यापक असर दिखा और कस्बा में भी सन्नाटे का माहौल है।लेकिन कोरोनावायरस को लेकर लोग सजग हैं और जरूरत समझने पर ही मास्क लगाकर घरों से निकल रहे हैं जनता कर्फ्यू ने खोली सरकारको पोल, सड़को पर घूमते दिखे बड़ी संख्या में आवारा पशु आवारा पशुओ को गोशाला में बंद करने का दम भरने वाले अफसरों को पोल जनता कर्फ्यू के व्यापक असर ने आज खोल कर रख दी। सड़को पर फैले सन्नाटे में जहाँ इक्का दुक्का लोग ही दिख रहे थे। तो वहीं शहरो में मानो आवारा पशुओं को घूमने को खुली छूट सी मिल गई थी। जनता कर्फ्यू के दौरान सड़को पर झुंड बना कर घूम रहे आवारा पशुओं ने उनको गोशाला में बंद करने के सरकार के दावों को पूरी तरह से फेल कर दिया
हिंदी दैनिक कर्म भूमी
जिला ब्यूरो चीफ श्रवण कुमार सरेनी रायबरेली
You must be logged in to post a comment.