गांव से लेकर शहर तक गूँजी ताली थाली घण्टी शंख की धुन।

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) रायबरेली लालगंज रायबरेली गांव सेलेकर शहर तक गुंजे ताली थाली शंख और घंटी के स्वर।। हमारे प्रधानमंत्री जी के आह्वान पर न केवल जनता कर्फ्यू पूर्ण सफल रहा बल्कि लोगो ने पूरी निष्ठा के साथ बचाव कर्मियों को भी प्रोत्साहित किया। कोरोना से बचने के लिए माननीय प्रधानमंत्री के द्वारा दिये गए निर्देशों का लोगों ने पूरी सक्रियता के साथ पालन किया। जैसा कि हमारी वैदिक परंपरा में शंख और घंटी को विशेष स्थान दिया गया है। ग्रमीण अंचल के हर घर मे शंख और घंटी पूंजा घर मे मिलेंगे। प्राचीन काल मे ऋषि मुनि इन्ही के माध्यम से वातावरण को विषाणु मुक्त कर देते थे । आज हम पुनः उसी वैदिक परंपरा के माध्यम से खुद को इस महामारी से बचाने का प्रयास कर रहे हैं। युवा बृद्ध या बालक सब ने इस महायुद्ध में खुद को प्रधानमंत्री जी के साथ लड़ने के लिए तैयार कर लिया है।

हिंदी दैनिक कर्म भूमी
जिला ब्यूरो श्रवण कुमार सरेनी रायबरेली