उत्तर प्रदेश(दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट-पहाड़ी के पहाड़ में विराजमान पालेश्वर नाथ मंदिर में पुजारी सहित ग्रामीणों ने पूजा अर्चना घंटा बजाते हुए करोनो वायरस खत्म करने की ईश्वर से कामना किया। गस्त से लौटते ही कस्बा पहाड़ी में शाम 5 बजे थाना परिसर में प्रभारी निरीक्षक सुशील शर्मा सहित समस्त स्टाफ ने ताली थाली बजाते हुए सभी क्षेत्रीय लोगों को धन्यवाद ज्ञापित किया। प्रभारी निरीक्षक सुशील शर्मा ने सभी ग्रामीणों से अपील किया। कोरोना वायरस को जड़ से जन सहयोग के माध्यम से खत्म करना है। सभी लोकेशन में डायल है पुलिस सेवा112 एंबुलेंस 102,108 ड्यूटी में मुस्तैद रहे।प्रभारी निरीक्षक ने पहाड़ी कस्बा सहित समस्त ग्राम पंचायतों में गस्त करते हुए अपील किया कि जनता कर्फ्यू का पालन आवश्यक रूप से करें। फालतू घरों मत निकले। वही कस्बे के नांदी रोड राजापुर रोड बरेठी रोड बिसंडा रोड कर्वी रोड गांव बस्ती में छोटे बच्चों से लेकर महिला बुजुर्गों ने शंख ढोलक थाली बजाते हुए एक दूसरे को धन्यवाद देते नजर आए।
*ब्यूरोरिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.