उत्तर प्रदेश(दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट-जिलाधिकारी शेषमणि पांडे ने जिला खनिज अधिकारी शैलेंद्र सिंह से कहा कि जिन क्षेत्रों में खनन कार्य हो रहा है उन्हीं क्षेत्रों पर विकास कार्य कराए जाएं जिन विद्यालयों में स्मार्ट क्लास का निर्माण कराया जाना है उन विद्यालयों को चयनित करके सूची बनाएं उन्होंने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से कहा कि जो संस्था कार्य करें उसका चयन करके सूची उपलब्ध कराएं जिन विद्यालयों पर कार्य कराया जाए उसमें खनिज फाउंडेशन का बोर्ड अवश्य लगाया जाए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी तथा जिला पंचायत राज अधिकारी से कहा कि आप एक प्रमाण पत्र दे ताकि कोई कार्य पर डुप्लीकेसी ना हो पाए खनिज अधिकारी से कहा कि जो संस्था कार्य कर रही है उससे एस्टीमेट तैयार करा लिया जाए जनप्रतिनिधियों से भी इन कार्यो पर राय ले और अगर वह भी प्रस्ताव दे तो उसे भी शामिल करें कहा कि शिक्षा स्वास्थ्य पेयजल तथा सड़कें मुख्य प्राथमिकता में है इन्हीं बिंदुओं पर विशेषकर इस योजना से कार्य कराया जाना है।
बैठक में अपर जिलाधिकारी जी पी सिंह उप जिलाधिकारी कर्वी अश्वनी कुमार पांडे जिला पंचायत राज अधिकारी राजबहादुर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रकाश सिंह सहितसंबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
*ब्यूरोरिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.