मऊ पुलिस ने चोरी के माल के साथ तीन अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश(दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट-पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल के निर्देशन में अपराध पर अंकुश लगाने हेतु अपराधियों के विरुद्ध की जा रही कार्यवाही के क्रम में सुभाषचन्द्र चौरसिया प्रभारी निरीक्षक मऊ के मार्गदर्शन में उ0नि0 अवधेश कुमार शुक्ला तथा उनकी टीम द्वारा चोरी के माल के साथ चोरी की घटना में सम्मिलित 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।
दिनाँक 21.03.2020 को वादिया रेखा पत्नी रामगोपाल निवासी हन्ना विनैका द्वारा थाना मऊ में सूचना दी गयी कि उनके घर पर गांव के ही 02 व्यक्तियों ने चोरी की है, इस सूचना पर थाना मऊ में मु0अ0सं0 55/20 धारा 454/380 बनाम 1. ऋषि दुबे पुत्र चन्द्रेश दुबे 2. बब्बूआम उर्फ संदीप पुत्र सिपाहीलाल निवासीगण हन्ना बिनैका थाना मऊ चित्रकूट पंजीकृत किया गया । उक्त मुकदमें की विवेचना उ0नि0 अवशेध कुमार शुक्ला के सुपुर्द कर चोरों की गिरफ्तारी कर माल बरामदगी हेतु निर्देशित किया गया। उ0नि0 अवशेध कुमार शुक्ला तथा उनके टीम द्वारा कड़ी मेहनत करते हुये पतारसी सुरागरसी कर ग्राम हन्ना बिनैका से अभियुक्त ऋषि दुबे व बब्बूआम उपरोक्त को गिरफ्तार किया गया, जिनके कब्जे से चोरी के 5100/- रुपये व चोरी की घटना में प्रयुक्त सरिया (जिससे ताला तोडा गया था) बरामद किया । अभियुक्तों से कड़ाई से पूंछताछ की गयी तो अभियुक्तों ने प्रकाश सोनी पुत्र रमेश सोनी निवासी लालता रोड कस्बा व थाना मऊ को चोरी के गहने बेचना बताया। अभियुक्त प्रकाश सोनी को गिरफ्तार किया गया जिसके पास से 01 जोडी छागल चांदी, 01 सिक्का चांदी, 02 जोड़ी बिछिया चांदी, 01 लाकेट चांदी व 05 गुरिया सोने के बरामद हुये ।
*गिरफ्तारी करने वाली टीमः-*
1. उ0नि0अवधेश कुमार शुक्ला थाना मऊ
2. उ0नि0 राधेश्याम
3. आरक्षी अमित चौरसिया
4. आरक्षी शिवम मिश्रा

*ब्यूरोरिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव चित्रकूट