उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) नसीराबाद,रायबरेली। सोमवार की सुबह एक युवक की लाश गांव के बाहर पान की गुमटी के पास मिली है। शव मिलने से गांव में हड़कंप मच गया परिजनो ने बेटे की गला दबाकर हत्या की शंका जताते हुए थाने में तहरीर दी है, लेकिन पुलिस बिजली का करंट लगने से मौत मान रही है। फिलहाल पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।पीएम रिपोर्ट के आने के बाद खुलासा होगा।
नसीराबाद थाना क्षेत्र के कपूरपुर गांव निवासी राकेश सरोज का 17 वर्षीय बेटा देवा सरोज रोजाना की तरह रविवार की शाम को खाना खाकर अपने चाचा धर्मेन्द्र के यहाँ सोने चला गया।सुबह गांव के बाहर मुरली की चाय पान की दुकान के पास देवा का शव ग्रामीणों ने देखा तो सूचना उसके परिजनो को दी। देवा का पिता राकेश व परिजन भागते हुए आये और रोना चिल्लाना शुरु कर दिया।घटना की सूचना मिलने पर पहले डायल 112 पीआरबी 1775 मौके पर पहुंची फिर नसीराबाद थाना प्रभारी रवीन्द्रर सोनकर पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी सी ओ को दी थोड़ी देर बाद ही सीओ सलोन राज किशोर सिंह मौके पर पहुंचे और लोगो से पूंछतांछ की। थाना प्रभारी रवींद्र सोनकर ने बताया कि मृतक देवा लगभग एक माह से अपने चाचा धर्मेन्द्र के यहाँ सोने जाता था।उस दिन उसी के गांव का जलकेश भी था।रात में दोनो गांव के मुरली की दुकान में पान मसाला निकालने की कोशिश कर रहे थे तभी बिजली के करंट के चपेट में आने से देवा की मौत हो गयी।वही मृतक के पिता राकेश का कहना है कि उसके बेटे की गला दबाकर हत्या की गई है। ग्रामीणों ने बताया कि देवा तीन भाईयों में दूसरे नंबर पर था सबसे बड़ा भाई शिवा सरोज बीस वर्ष का और सबसे छोटा भाई राज सरोज आठ साल का है पिता रायबरेली में रिक्शा चलाकर अपने परिवार का गुजर बसर करता है। मां कर्मा देवी एक छोटी सी झोपडी में रहती हैं।
मृतक देवा की मां कर्मा देवी रो रोकर कह रही थी कि हमार बिटवा बिजली से नही मरा है ।ओहका मार डावा गवा है। सीओ सलोन राम किशोर का कहना है कि मृतक के पिता राकेश सरोज पुत्र लल्ला सरोज से मिली तहरीर पर अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है पुलिस घटना की हर पहलू पर बारीकी से जांच कर रही है पीएम रिपोर्ट आने पर आगे की कार्रवाई होगी।
हिंदी दैनिक कर्म भूमी
जिला ब्यूरो चीफ श्रवण कुमार सरेनी रायबरेली
You must be logged in to post a comment.