भूकंप की झूठी अफवाह फ़ैलाने पर थाना कोतवाली बांसी पर मुकदमा दर्ज, 01अभियुक्त को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल।

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) सिद्धार्थनगर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के आदेशानुसार एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत शैलेश कुमार सिंह, प्रभारी निरीक्षक, थाना कोतवाली बांसी, जनपद सिद्धार्थनगर के नेतृत्व में दिनांक 24/25.03.2020 की रात्रि को भूकंप की अफवाह फैलाने पर हो जाने वाली अफरा-तफरी के मामले में संज्ञेय अपराध घटित होने से रोकने हेतु एवं थाना क्षेत्र में शान्ति-व्यवस्था कायम रखने के दृष्टिगत अंतर्गत धारा 151/107/116 सीआरपीसी में 01 अभियुक्त को गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय भेजा गया । उक्त अभियुक्त के विरुद्ध थाना कोतवाली बांसी पर मु0अ0सं0 74/2020 धारा 188, 269, 270, 511 भा0द0वि0 व 15 ध्वनि प्रदूषण निवारण अधिनियम पंजीकृत किया गया ।
*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः*-
01 – मतिबुल्लाह पुत्र जुमराती साकिन करमहिया थाना कोतवाली बांसी, जनपद सिद्धार्थनगर |
*गिरफ्तार करने वाली टीमः*-

01-शैलेश कुमार सिंह, प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली बांसी जनपद सिद्धार्थनगर |
02- उप-निरी0 श्री उपेंद्र राय, थाना कोतवाली बांसी,जनपद सिद्धार्थनगर |
03- कान्स0 पंकज सिंह, थाना कोतवाली बांसी,जनपद सिद्धार्थनगर |
04- कान्स0 सत्यदेव थाना कोतवाली बांसी,जनपद सिद्धार्थनगर |

रिपोर्ट~अर्जुन सिंह सिद्धार्थनगर