**घर में पढ़ी जाएगी जुमे की नमाज**

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) शाहजहांपुर। पुलिस अधीक्षक डा.एस.चनप्पा के निर्देशन में कोरोना वायरस से बचाव हेतु लॉकडाउन व सोशल डिस्टेंसिंग के दृष्टिगत जनपदीय पुलिस द्वारा मस्जिदों के इमाम/काजी/मौलवियों के घर-घर जाकर व मीटिंग कर जुम्मे की नमाज़ को अपने अपने घर पर अदा करने/करवाने की अपील की गयी। इस दौरान मौलवियों ने भी नमाज घर में ही पढ़ने की हामी भरी है उन्होंने पुलिस का पूरा सहयोग करने की भी बात कही है।

रिपोर्ट विजय सिंह शाहजहांपुर ब्यूरो चीफ